Rajasthan

hit and run in jaipur drunk girl crushed 3 people of a family by speedy car police arrest her know who is sheऑपार्टी, नशा, रफ ड्राइविंग…बिखर गया परिवार, जयपुर में 3 को उड़ाने वाली नशेड़ी लड़की कौन?

Last Updated:April 30, 2025, 08:36 IST

Jaipur Hit And Run Case : घटना के बाद घटनास्थल से कार को भगाकर ले जाते वक्त युवती ने एक और स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद लोगों ने पीछा कर कार को पकड़ा. आरोपी युवती नशे में धुत थी.पार्टी, नशा, रफ ड्राइविंग...जयपुर में 3 को उड़ाने वाली नशेड़ी लड़की कौन?

पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार किया.

हाइलाइट्स

जयपुर में हिट एंड रन का मामला.नशेड़ी युवती ने एक परिवार के 3 को कार से उड़ाया.14 साल की मासूम की मौत.

रिपोर्टः विष्णु शर्मा

जयपुरः राजधानी जयपुर में बीती देर रात तेज रफ्तार कार का कहर बरपा. यह हादसा अजमेरी गेट के पास रात 12:30 बजे हुआ. जिसमें तेज रफ्तार में कार दौड़ा रही युवती ने एक बाइक को टक्कर मारकर 14 साल की असीमा की जान ले ली. जबकि उसके पिता इस्लामुद्दीन और 6 साल की ममेरी बहन को बुरी तरह जख्मी कर दिया.

कौन है आरोपी युवतीघटना के बाद घटनास्थल से कार को भगाकर ले जाते वक्त युवती ने एक और स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद लोगों ने पीछा कर कार को पकड़ा. पुलिस को सूचना दी. तब बमुश्किल पुलिस ने युवती को पकड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चला रही युवती का नाम सृष्टि बताया जा रहा है. वह नागपुर की रहने वाली है. जयपुर में जगतपुरा में आर्किटेक्ट के तौर पर काम करती है.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी दुल्हन को पति ने दिया धोखा, 18 साल बाद वतन वापसी, 2 बच्चों से कभी नहीं मिल पाएंगी इरम

स्थानीय लोगों ने किया थाने का घेरावहादसे के विरोध में स्थानीय लोगों ने लालकोठी थाने का घेराव भी किया. वहां विधायक रफीक खान मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया. वह नशे में पाई गई. उसे गिरफ्तार कर कार भी जब्त कर ली. जानकारी के अनुसार मृतका असीमा अपने पिता और ममेरी बहन के साथ एक समारोह में शामिल होकर ट्रांसपोर्ट नगर अपने घर लौट रही थी. तभी अजमेरी गेट के पास नशे में धुत युवती ने तेज रफ्तार कार से पहले बाइक को उड़ा दिया.

स्कूटी को भी मारी टक्करइसके बाद कार को रांग साइड में भगाकर ले जाते वक्त एक और स्कूटी को टक्कर मारी. हादसे के वक्त युवती कार में अकेली थी. उसे घटनास्थल से गुजर रहे कुछ वाहन चालकों ने पीछा कर रुकवाया. बताया जा रहा है कि कार चालक युवती किसी पार्टी से लौट रही थी.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

April 30, 2025, 08:36 IST

homerajasthan

पार्टी, नशा, रफ ड्राइविंग…जयपुर में 3 को उड़ाने वाली नशेड़ी लड़की कौन?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj