Hit Or Run Accident Case In Jaipur – Jaipur में Hit and Run के दो केस, दर्दनाक मौतों से सनसनी

राहगीरों ने पुलिस की मदद से पप्पू सिंह को SMS Hospital में भर्ती कराया जहां पप्पू सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।

जयपुर
राजधानी Jaipur में दो अलग- अलग जगहों पर हुए दो सड़क हादसों मं दो Auto चालकों की मौत हो गई। दोनो ने अस्पताल में दम तोड़ा। अब परिजनों की शिकायत के बाद दोनो मामलों में पुलिस केस दर्ज कराए गए हैं। पुलिस ने भी गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। भांकरोटा थाने में दर्ज मुकदमें के बारे मं पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में एक ऑटो को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिस वक्त कार ने टक्कर मारी उस समय Auto में सिर्फ चालक था। कार की टक्कर से ऑटो कई फीट दूरी तक उछला और पलट गया। चालक के सिर में गंभीर चोटें आई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुकेश कुमार प्रजापत ने कार नंबर के आधार पर मुकदमा दज कराया है। एक अन्य हादसा मानसरोवर थाना क्षेत्र में भुरा सर्किल मांग्यावास पर हुआ। पुलिस ने बताया कि Auto चालक पप्पू सिंह ऑटो लेकर भूरा सर्किल की ओर से गुजर रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी।
ऑटो पलट गया और पप्सू सिंह अचेत हो गए। राहगीरों ने पुलिस की मदद से पप्पू सिंह को SMS Hospital में भर्ती कराया जहां पप्पू सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। एसयूवी नंबरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।