Holi 2025: यहां होली पर ही चलते डीग जल महलो के रंगीन फुब्बारे, जिन्हें देखने के लिए विदेशों से आते हैं लोग

Last Updated:March 10, 2025, 13:47 IST
Holi 2025: राजस्थान का भरतपुर और डीग ज़िले अपने ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है. इसी में से एक है. डीग का जलमहल जो अपनी भव्यता वास्तुकला और मनोरम फव्वारों के लिए विशेष रूप से जा…और पढ़ेंX
डीग के जल महलों में चलते रंगीन फुब्बारे
राजस्थान का भरतपुर और डीग ज़िले अपने ऐतिहासिक धरोहरों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है. इसी में से एक है. डीग का जलमहल जो अपनी भव्यता वास्तुकला और मनोरम फव्वारों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है.लेकिन जब बात होली की हो तो इस महल का दृश्य और भी अद्भुत और अविस्मरणीय हो जाता है. डीग के जलमहलो मे चलने वाले रंगीन फुब्बारे देखने में काफी सुंदर और खूबसूरत नजर आते हैं.
डीग जलमहल अपनी स्थापत्य कला का उत्कृष्ट नमूना प्रस्तुत हैं. इन महलों में बने जलाशय और फव्वारे न केवल सौंदर्य में चार चांद लगाते हैं. बल्कि गर्मी से राहत दिलाने के लिए भी बनाए गए थे कहा जाता है. भरतपुर के महाराजओ द्वारा इन्हें इस तरह से बनवाया था कि फव्वारों के जल की फुहारों से महल का वातावरण शीतल बना रहे. लेकिन होली के अवसर पर इन फव्वारों की भव्यता कई गुना बढ़ जाती है. इस समय विशेष रूप से इन्हें प्राकृतिक रंगों से भर दिया जाता है.
देश-विदेश से हजारों पर्यटक डीग पहुंचतेजिससे जब पानी की बौछारें निकलती हैं. पूरे परिसर में रंगों की वर्षा होने लगती है.गुलाबी, पीले, हरे और नीले रंगों की बौछारों से महल का हर कोना चटक रंगों से सराबोर हो उठता है. यह दृश्य इतना अद्भुत होता है. इसे देखने के लिए देश-विदेश से हजारों पर्यटक डीग पहुंचते हैं.इन फव्वारों का संचालन एक विशेष जलप्रणाली से किया जाता है. जो बिना किसी मोटर या पंप के, गुरुत्वाकर्षण बल और पाइपलाइन के जटिल नेटवर्क की मदद से कार्य करती है. यह जलप्रणाली जलक्रीड़ा स्थलों से प्रेरित है.
विशेष होली का होता है आयोजनहोली के समय डीग के जलमहलो में न केवल रंगीन फव्वारे चलते हैं.बल्कि पारंपरिक लोकगीत, ढोल-नगाड़ों की गूंज और गुलाल की बौछार से पूरा वातावरण उल्लास से भर जाता है. डीग के जलमहलो मे यह रंगीन फव्वारे सिर्फ दो दिनों तक चलते हैं.डीग का जलमहल न केवल एक ऐतिहासिक धरोहर है.बल्कि यह भारतीय परंपराओं त्योहारों और स्थापत्य कला का एक अनूठा संगम भी प्रस्तुत करता है.होली का अद्भुत अनुभव लेना चाहते हैं. डीग का जलमहल अवश्य देखें. जहां रंगों की बारिश से सजी होली किसी स्वप्नलोक से कम नहीं लगती है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 10, 2025, 13:47 IST
homerajasthan
यहां होली पर ही चलते डीग जल महलो के रंगीन फुब्बारे