Holi Festival: राजस्थान के इस गांव में दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलते हैं लोग, सदियों पुरानी है यह खास परंपरा

Last Updated:March 13, 2025, 12:13 IST
Holi Celebration : राजस्थान के डूंगरपुर जिले के कोकापुर गांव में होली पर दहकते अंगारों पर चलने की परंपरा है. ग्रामीण मानते हैं कि इससे गांव पर कोई विपदा नहीं आती और स्वास्थ्य ठीक रहता है.
कोकापुर गांव में होली के दहकते अंगारों पर चलता आदिवासी युवक.
हाइलाइट्स
डूंगरपुर के कोकापुर गांव में होली पर अंगारों पर चलने की परंपरा है.ग्रामीण मानते हैं कि इससे गाँव पर विपदा नहीं आती और स्वास्थ्य ठीक रहता है.इस परंपरा को देखने के लिए हजारों लोग कोकापुर गांव आते हैं.
डूंगरपुर. होली का पर्व वागड़वासियों के लिए बेहद खास है. वागड़वासी एक महीने तक होली के रंग में डूबे रहते हैं और सदियों पुरानी परंपराओं का पालन करते हैं. वे इन परंपराओं को पालन करने में इतने खो जाते हैं कि उन्हें दूसरे किसी काम की चिंता तक नहीं रहती है. आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के कोकापुर गांव में होली पर दहकते अंगारों पर चलने की परंपरा है. इस आयोजन का आदिवासियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. उन्हें अपनी परंपरा निभाना अच्छा लगता है. इस परंपरा का संबंध स्वास्थ्य से भी माना जाता है.
दहकते अंगारों पर चलने की परंपरा के बारे में सुनने और देखने में आश्चर्यजनक लगता है. लेकिन डूंगरपुर जिले के कोकापुर गांव में होली के मौके पर जलती होलिका पर चलने की परंपरा है. परंपरानुसार सैकड़ों ग्रामीण होलिका दहन के अगले दिन सुबह-सुबह होलिका स्थल पर पहुंचते हैं. वहां वे होली के दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलते हैं.
इस परंपरा को देखने के लिए हजारों लोग आते हैंगांव में मान्यता है कि होलिका दहन के बाद दहकते अंगारों पर चलने से गांव पर कोई विपदा नहीं आती है. गांववासियों का स्वास्थ्य भी ठीक रहता है. इस परंपरा को देखने के लिए हजारों लोग आसपास के क्षेत्रों से कोकापुर गांव आते हैं. ग्रामीण इस परंपरा को हजारों साल से निभाते आ रहे हैं. अभी तक कोई अनहोनी नहीं हुई है. ग्रामीणों के मुताबिक होली के साथ यह आयोजन उनकी आस्था से जुड़ा है.
अलग-अलग तरह की मान्यताएं प्रचलित हैंराजस्थान के आदिवासी बाहुल्य डूंगरपुर ही नहीं बल्कि बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ इलाके में भी त्योहारों को लेकर आदिवासी समाज में अलग-अलग तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं. ये लोग विज्ञान से परे आज भी अपनी मान्यताओं में पूरी तरह से रंगे हुए दिखते हैं. वे पूरी शिद्दत के साथ इन परंपराओं का निर्वहन करते हैं. कोकापुर गांव के लोग इस बार भी ब्रेसब्री से होगी के दहकते अंगारों पर चलने का इंतजार कर रहे हैं.
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 12:13 IST
homerajasthan
होली परंपरा : राजस्थान के इस गांव में दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलते हैं लोग