Rajasthan
Holiday Cheer Fuels JN.1 Variant, Covid Cases Surge | छुट्टियों की खुशियों के साथ फैलता Covid-19 का साया, डब्ल्यूएचओ ने दी चेतावनी

जयपुरPublished: Jan 11, 2024 08:13:45 am
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एधानोम घेब्रेयसस ने चेतावनी दी है कि दिसंबर में दुनिया भर में क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों के दौरान हुई पार्टियों और वैश्विक रूप से हावी JN.1 वैरिएंट के चलते कोविड-19 का प्रसार तेजी से बढ़ा है।
Holiday Cheer Fuels JN.1 Variant, Covid Cases Surge
जिनेवा: दुनियाभर में क्रिसमिस और नए साल के जश्न ने कोरोना वायरस के प्रसार को और तेज कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस एधानोम घेब्रेयेसुस ने बुधवार को कहा कि दिसंबर महीने में कोरोना के नए मामलों और मौतों में बढ़ोतरी के पीछे छुट्टियों में हुए जमघट और दुनियाभर में फैले JN.1 वेरिएंट मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं.