Holy month Ramzan from tomorrow this will be the time of Sehri and Iftar in Barmer – News18 हिंदी

मनमोहन सेजू/ बाड़मेर. इस्लाम का सबसे पवित्र महीना रमजान शुरू होने जा रहा है. रमजान के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा. रमजान में मुस्लिम लोग रोजा रखते हैं. इस महीने लोग ना सिर्फ रोजे रखते हैं, बल्कि सच्चे दिल से अल्लाह की इबादत भी करते हैं. पश्चिम राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में सेहरी और इफ्तार के समय का कैलेंडर जारी हो गया है. हिजरी कैलेंडर के अनुसार नौवां महीना रमजान का होता है. इस बार यह पाक महीना 12 मार्च से शुरू हो रहा है और 10 अप्रैल को खत्म होगा.
खुद को खुदा की राह में समर्पित कर देने का प्रतीक पाक महीना ‘माह-ए-रमजान’ न सिर्फ रहमतों और बरकतों की बारिश का वक्फा है, बल्कि समूचे मानव जाति को प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का संदेश भी देता है. मोमीन भाइयों के लिए माहे रमजान का महीना सबसे पाक महीना माना जाता है. इस महीने में सेहरी और इफ्तार का खास ख्याल रखते हैं. सरहदी बाड़मेर जिले के रोजेदारों के लिए इस्लामिक कैलेंडर जारी हो गया है. 12 मार्च से शुरू होने वाले रमजान महिना 10 अप्रैल को पूरा होगा.
जानिए इफ्तार और सेहरी का समय
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 12 मार्च को 5 बजकर 35 मिनट पर सेहरी व 6 बजकर 54 मिनट पर इफ्तार होगा. 13 मार्च को 5. 35 बजे सेहरी और 6.54 बजे इफ्तार, 14 मार्च को 5. 35 बजे सेहरी और 6.54 बजे इफ्तार, 15 मार्च को 5.32 बजे सेहरी और 6.56 बजे इफ्तार, 16 मार्च को 5.32 बजे सेहरी और 6.56 बजे इफ्तार, 17 मार्च को 5.32 बजे सेहर और 6.56 इफ्तार, 18 मार्च को 5.29 बजे सेहरी और 6.58 बजे इफ्तार, 19 मार्च को 5.29 बजे सेहरी और 6.58 बजे इफ्तार का समय है.
वहीं 20 मार्च को 5.29 बजे सेहरी और 6.58 बजे इफ्तार, 21 मार्च को 5.25 बजे सेहरी और 6.59 बजे इफ्तार, 22 मार्च को 5.25 बजे सेहरी और 6.59 बजे इफ्तार का समय रहेगा. 23 मार्च को 5.25 बजे सेहरी और 6.59 बजे इफ्तार, 24,25 व 26 मार्च को 5.22 बजे सेहरी और 7.01 बजे इफ्तार, 27 ,28 व 29 मार्च को 5.19 बजे सेहरी और 7.02 बजे इफ्तार, 30 मार्च को 4.18 बजे सेहरी और 7.03 बजे इफ्तार, 31 मार्च को 4.16 बजे सेहरी और 7.04 बजे इफ्तार का समय रहेगा.
1 अप्रैल को 4.12 बजे सेहरी और 7. 04 बजे इफ्तार,2 अप्रैल को 4.12 बजे सेहरी और 7.04 बजे इफ्तार, 3 अप्रैल को 4.09 बजें सेहरी और 7.05 बजे इफ्तार, 4 अप्रैल को 4.09 बजे सेहरी और 7.05 बजे इफ्तार,5 अप्रैल को 4.06 बजें सेहरी और 7.05 बजे इफ्तार,6 अप्रैल को 4.06 बजे सेहरी और 7:07 बजे इफ्तार का समय रहेगा. 7 अप्रैल को 4.05 बजे सेहरी और 7:07 बजे इफ्तार, 8 अप्रैल को 4:05 बजे सेहरी और 7:07 बजे इफ्तार, 9 अप्रैल को 4:02 बजे सेहरी और 7:08 बजे इफ्तार, 10 अप्रैल 4:02 बजे सेहरी और 7:08 बजे इफ्तार का समय रहेगा.
रमजान के महीने में मोमिनभाई सुबह से सूर्यास्त तक रोजे रखते हैं. रोजे की शुरुआत से पहले ‘सहरी’ की जाती है जो कि सूर्योदय से पहले होता है जिसमें हर दिन सुबह तय समय पर भोजन किया जाता है. इसके बाद पूरे दिन कुछ भी नहीं खाया जाता और ना ही पानी पिया जाता है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Ramzan
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 14:00 IST