सर्दी में मुरझा गई है घर की तुलसी? थोड़ी देखभाल से लौटेगी हरियाली, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

Last Updated:January 07, 2026, 18:46 IST
Tulsi Care in Winter : सर्दियों में जहां ठंड इंसानों को राहत देती है, वहीं घरों में पूजी जाने वाली तुलसी के लिए यह मौसम मुश्किल बन जाता है. ठंड, पाले और गलत देखभाल से तुलसी मुरझाने लगती है. लेकिन कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर सर्दियों में भी तुलसी को हरा-भरा और स्वस्थ रखा जा सकता है.
सर्दियों का मौसम जहां इंसानों के लिए सुकून लेकर आता है, वहीं यह कई पौधों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होता है. खासतौर पर घर-घर में पूजनीय मानी जाने वाली तुलसी इस मौसम में जल्दी मुरझाने लगती है. हरी-भरी रहने वाली तुलसी की नाजुक पत्तियां ठंड, पाले और देखभाल की कमी से सूखने लगती हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार सर्दियों में तुलसी की पत्तियों को हरा-भरा बनाए रखने के लिए नीम के पानी का छिड़काव बेहद फायदेमंद होता है. नीम का पानी न केवल कीट-पतंगों से सुरक्षा देता है, बल्कि पत्तियों को जरूरी पोषण भी देता है. इसके साथ ही पानी में थोड़ी सी फिटकरी मिलाकर स्प्रे करने से फंगल संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है.

सर्दियों में तुलसी को लेकर सबसे बड़ी गलती जरूरत से ज्यादा पानी देना है. इससे पौधे की ग्रोथ धीमी हो जाती है, ऐसे में अधिक पानी देने से जड़ गलने लगती है और पूरा पौधा गिर सकता है. इसलिए एक दिन छोड़कर हल्का पानी देना बेहतर होता है. पानी डालने से पहले यह जरूर जांच लें कि मिट्टी पहले से गीली तो नहीं है.
Add as Preferred Source on Google

सर्दी के मौसम में तुलसी को अतिरिक्त पोषण की भी जरूरत होती है. 15 से 20 दिन के अंतराल पर गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट या अन्य जैविक खाद डालने से पौधे की ताकत बनी रहती है. खाद डालते समय हल्की निराई करना और भी फायदेमंद होता है.

सर्दियों में तुलसी की सूखी और मुरझाई पत्तियां समय-समय पर हटाते रहना चाहिए. इसके साथ ही मंजरियों को भी अलग कर देना चाहिए, ताकि पौधे की ऊर्जा नई पत्तियों की ग्रोथ में लगे और हरियाली बनी रहे.

पाला पड़ने या तेज ठंडी हवा के दौरान तुलसी के पौधे को किसी कपड़े से ढक देना चाहिए. इससे ओस और ठंड से पौधे को बचाया जा सकता है. अगर ठंड बहुत ज्यादा हो जाए तो तुलसी को बाहर से उठाकर घर के अंदर रखना भी एक कारगर उपाय है.

ठंड के मौसम में बहुत ठंडा पानी तुलसी की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए कोशिश करें कि हल्का गुनगुना पानी ही इस्तेमाल करें. साथ ही तुलसी को रोजाना कुछ घंटों की धूप जरूर दें, क्योंकि सर्दियों में धूप की कमी से पौधा कमजोर पड़ जाता है.
First Published :
January 07, 2026, 18:46 IST
homerajasthan
सर्दियों में तुलसी को हरा-भरा रखने के लिए देखभाल के आसान उपाय



