Grok से अपनी फोटो और डेटा कैसे सुरक्षित रखें? बस एक ‘स्विच’ और आपकी प्राइवेसी लॉक

Last Updated:January 09, 2026, 11:56 IST
Grok data controls : अगर आप भी X के सक्रिय यूजर हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आपके फोटो और डेटा का इस्तेमाल वह ‘पर्सनलाइज़ेशन’ के लिए करता है ताकि Grok आपको आपकी पसंद के मुताबिक जवाब दे सके. आप ग्रोक तक अपने डेटा की पहुंच को रोक सकते हैं. यह काम कैसे होगा, जानिए
ख़बरें फटाफट
X ने यूज़र्स को अपने डेटा पर नियंत्रण रखने के लिए ‘Data Controls’ की सुविधा दी है.
नई दिल्ली. AI के इस दौर में डेटा ही नया ‘सोना’ है, और बड़ी कंपनियां इस डेटा की भूखी हैं. Grok जैसे शक्तिशाली टूल का इस्तेमाल करते समय यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप अपनी डिजिटल फुटप्रिंट्स को सुरक्षित रखें. AI चैटबॉट ‘Grok’ रियल-टाइम डेटा एक्सेस के लिए जाना जाता है. लेकिन, जैसे-जैसे Grok की लोकप्रियता बढ़ी है, वैसे-वैसे यूज़र्स की प्राइवेसी को लेकर चिंताएं भी गहरा गई हैं. हाल ही में वायरल हुए ‘AI इमेज ट्रेन्ड्स’ और यूजर की बिना सहमति के उनकी तस्वीरों के इस्तेमाल ने इस बहस को जन्म दिया है कि क्या हमारा सोशल मीडिया डेटा वास्तव में सुरक्षित है?
अगर आप भी X के सक्रिय यूज़र हैं, तो यह जानना आपके लिए अनिवार्य है कि Grok आपके डेटा का इस्तेमाल कैसे करता है और आप इसे कैसे रोक सकते हैं? ज़्यादातर यूज़र्स को यह जानकारी नहीं होती कि Grok डिफ़ॉल्ट रूप से आपके X अकाउंट की लगभग हर गतिविधि पर नजर रखता है. इसमें आपकी प्रोफ़ाइल डिटेल्स, अकाउंट सेटिंग्स, आपकी पसंद-नापसंद और सबसे महत्वपूर्ण आपके द्वारा किए गए सार्वजनिक पोस्ट शामिल होते हैं. अपने डेटा को गलत हाथों में जाने से रोकने को आपको बस छोटा सा काम करना होगा. ग्रोक की सेटिंग्स में जाकर किया गया एक छोटा सा बदलाव आपके डेटा को पूरी तरह सेफ ना देगा.
ग्रोक क्यों यूज करता है आपका डेटा?
X का दावा है कि वह इस डेटा का उपयोग ‘पर्सनलाइज़ेशन’ के लिए करता है ताकि Grok आपको आपकी पसंद के मुताबिक जवाब दे सके. हालांकि, प्राइवेसी के प्रति जागरूक यूज़र्स के लिए यह एक बड़ा जोखिम है, क्योंकि आपकी व्यक्तिगत राय और जानकारी का उपयोग AI को प्रशिक्षित करने या जवाबों को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता है.
Grok के डेटा कंट्रोल्स
अच्छी खबर यह है कि X ने यूज़र्स को अपने डेटा पर नियंत्रण रखने के लिए ‘Data Controls’ की सुविधा दी है. यह सेक्शन एक डिजिटल बाउंड्री की तरह काम करता है, जहां आप यह तय कर सकते हैं कि AI आपके बारे में कितना जान सकता है. डेटा के यूज, स्टोरेज और पर्सनलाइजेशन से जुड़े सभी विकल्प यहीं मौजूद होते हैं. यदि आप चाहते हैं कि Grok एक निष्पक्ष और न्यूट्रल चैटबॉट की तरह व्यवहार करे और आपकी निजी जिंदगी में तांक-झांक न करे, तो आपको इन सेटिंग्स में बदलाव करने की ज़रूरत है.
ऐसे सेफ करें अपने फोटो और डेटा
अपनी प्राइवेसी को मज़बूत करने के लिए आपको किसी जटिल कोडिंग की ज़रूरत नहीं है, बस इन आसान स्टेप्स का पालन करें:-
अपने वेब ब्राउज़र में Grok खोलें और अपने प्रोफ़ाइल आइकन पर क्लिक करें.
ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ‘Settings’ विकल्प को चुनें.
यहां आपको ‘Data Controls’ का एक टैब मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
यहां आपको “Personalize Grok using X” नाम का एक विकल्प दिखेगा. इसके बगल में मौजूद स्विच को ‘Off’ कर दें.
जैसे ही आप इस स्विच को बंद करते हैं, Grok के पास आपकी लोकेशन, अकाउंट सेटिंग्स, और आपके पोस्ट्स का एक्सेस खत्म हो जाता है.
अब वह आपके सोशल डेटा के बजाय सामान्य प्रॉम्प्ट्स के आधार पर ही प्रतिक्रिया देगा.
कन्वर्सेशन हिस्ट्री भी कर सकते हैं बंद
डेटा कंट्रोल्स सेक्शन में एक और महत्वपूर्ण विकल्प होता है, “Personalize Grok with your conversation history”. यह फीचर Grok को आपकी पुरानी बातचीत याद रखने की शक्ति देता है. हालांकि यह बातचीत को निरंतरता देता है, लेकिन यदि आप नहीं चाहते कि AI आपकी पिछली बातों को भविष्य के जवाबों के लिए स्टोर करे तो इसे बंद करना ही समझदारी है. इसके अतिरिक्त, X यूजर्स को अपनी चैट हिस्ट्री को मैन्युअली डिलीट करने और अकाउंट डेटा एक्सपोर्ट करने की सुविधा भी देता है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 09, 2026, 11:56 IST
hometech
Grok से अपनी फोटो और डेटा कैसे सुरक्षित रखें? बस एक ‘स्विच’ और प्राइवेसी लॉक



