Third Grade Teachers Transfer Issue- – Mahapadav Of Teachers On August – Third Grade Teachers Transfer Issue- – शिक्षकों का महापड़ाव एक अगस्त को

तृतीय श्रेणी शिक्षकों का तबादला किए जाने की मांग

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले किए जाने की मांग को लेकर राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ ने राजधानी जयपुर में एक अगस्त को महापड़ाव का एलान किया है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल बताया कि सरकार का गठन होने के बाद तबादलों के लिए तीसरी बार आवेदन लिए जा रहे हैं, लेकिन तीसरी बार भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों को आवेदन प्रक्रिया से बाहर रखा गया है। इससे प्रदेश भर के तृतीय श्रेणी शिक्षकों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है उसी आक्रोश का परिणाम 1 अगस्त को राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर महापड़ाव होगा। तृतीय श्रेणी अध्यापकों के साथ सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है चाहे सरकार किसी की रही हो। तृतीय श्रेणी अध्यापक साथियों का अब सब्र का बांध टूटने लगा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के तृतीय श्रेणी शिक्षको की पीड़ा समझते हुए महासंघ ने सभी शिक्षक संगठनों को आगामी एक अगस्त को साथ आने का आह्वान किया है और तृतीय श्रेणी अध्यापक से भी महासंघ ने आह्वान किया कि वह स्वयं अपनी स्वयं की पीड़ा सरकार तक पहुंचाने के लिए हर. संभव राजधानी जयपुर में आंदोलन का हिस्सा बनें। प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील मेहरा ने बताया कि महासंघ वरिष्ठ अध्यापक स्थानान्तरण सूची भी जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है। महससंघ के प्रदेश प्रवक्ता शकील सैयद ,संगठन मंत्री विमलेश शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल स्वामी,महिला अध्यक्ष निर्मला जाट तथा उपाध्यक्ष अजीत चौधरी ने तृतीय श्रेणी अध्यापक साथियों से संगठनों की जंजीरों को तोडकर महापड़ाव में एकजुट होकर आने का आह्वान किया।