पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनूठा जनून, अरुण और अभिषेक, बुहाना से लद्दाख तक साइकिल यात्रा कर दें रहें ये संदेश

रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं. हर किसी का जीवन में लक्ष्य होता है और वह उस लक्ष्य को निर्धारित कर काम करता है. बुहाना के दो युवाओं ने आधुनिकता की इस दौड़ में पर्यावरण संरक्षण को अपना लक्ष्य बनाया है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर वे अलग-अलग तरीकों से आमजन को जागरुक करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. इस बार इन दोनों युवाओं ने बुहाना से लद्दाख तक साइकिल यात्रा के जरिए आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने की ठानी है. बुहाना के अरुण जाखड़ और अभिषेक यादव ने बुहाना के सुप्रसिद्ध बाबा उमद सिंह मंदिर में धोक लगाकर आशीर्वाद लेते हुए बुहाना से लद्दाख तक की साइकिल यात्रा शुरू की है.
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल यात्रा पर निकले दोनों युवाओं का ग्रामीणों ने स्वागत किया. पर्यावरण प्रेमी और साइकिलिस्ट अरुण जाखड़ ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी को जागरूक रहना चाहिए. आम जीवन में सभी संसाधनों का इस कदर प्रयोग कर रहे हैं कि पर्यावरण को सबसे अधिक नुकसान हो रहा है. साइकिल के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश आमजन को देने का संकल्प लिया है. और आमजन से अपील करेंगे कि अपनी जीवन शैली में साइकिल को शामिल करें. साइकिल के उपयोग से स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है.
आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश
अरुण ने बताया कि इस यात्रा में कल 2500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वह वापस बुहाना पहुंचेंगे. इस दौरान वे आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ-साथ में अलग-अलग राज्यों की संस्कृति के बारे में भी रूबरू होंगे. ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर उठाए युवाओं के इस कदम की सराहना की है.
.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 18:55 IST