National
झुकते पौधों से बचाव का देसी जुगाड़, 45 दिन बाद अपनाएं ये तकनीक, नहीं सड़ेगा टमाटर

झुकते पौधों से बचाव का जुगाड़, 45 दिन बाद अपनाएं ये तकनीक, नहीं सड़ेगा टमाटर
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के मिलाराबाद गांव के युवा किसान अश्विनी कुमार साहू ने टमाटर की खेती को आधुनिक तकनीक से मुनाफे का जरिया बना लिया है. करीब 10 साल के अनुभव के साथ वे एक एकड़ में टमाटर की खेती कर रहे हैं. अश्विनी बताते हैं कि फसल के 45–50 दिन बाद पौधों पर फल का वजन बढ़ने से तना झुकने लगता है, जिससे नुकसान का खतरा रहता है. इससे बचने के लिए उन्होंने धागा तकनीक अपनाई, जिसमें पौधों को ऊपर सहारा दिया जाता है. इससे टमाटर सुरक्षित रहते हैं, गुणवत्ता बढ़ती है और बाजार में 50–70 रुपये प्रति किलो के भाव से अच्छी आमदनी होती है.
homevideos
झुकते पौधों से बचाव का जुगाड़, 45 दिन बाद अपनाएं ये तकनीक, नहीं सड़ेगा टमाटर




