Hong Kong Fire Miracle | Hong Kong Fire Miracle Man Rescued Alive From 16th Floor | Hong Kong Man Rescued Alive After 24 Hours | Hong Kong Fire as Death Toll Hits 65 | Hong Kong Fire burnt building rescue operation update | हांगकांग की आग में चमत्कार | हांगकांग आग में जिंदा निकला शख्स

Last Updated:November 27, 2025, 22:33 IST
हांगकांग की भीषण आग के बीच एक चमत्कार देखने को मिला है. 24 घंटे बाद एक व्यक्ति को जिंदा निकाला गया गया है. अग्निशमन विभाग ने इस शख्स को जिंदा निकाले जाने के बारे में पूरी जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि किस तरह वो 16वीं मंजिल पर भगवान का इंतजार कर रहा था.
हांगकांग की भीषण आग जिंदा निकला शख्स
हांगकांग: अपनी सबसे ऊंची इमारतों के लिए दुनिया भर में पहचाने जाने वाले हांगकांग में एक भयानक आग त्रासदी हुई है. जिसमें 65 लोगों की जान चली गई है और करीब 300 लोग अभी तक लापता हैं. घर जलकर खाक हो गए हैं और चारों तरफ जला हुआ मलबा दिखाई दे रहा है. इस साल की सबसे भयानक आग की तस्वीरें जिसने भी देखीं वो अंदर तक सिहर गया लेकिन इस भीषण आग में भी एक चमत्कार देखने को मिला है. हांगकांग के वांग फुक कोर्ट आवासीय परिसर में लगी इस आग में 24 घंटे बाद एक शख्स जिंदा पाया गया है.
24 घंटे बाद कैसे जिंदा निकाला गया शख्स?
स्थानीय मीडिया के मुताबिक अग्निशमन विभाग ने जानकारी की है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रात करीब 8 बजे जारी एक शख्स को जली हुई इमारत से जिंदा निकाला गया है. ये शख्स वांग ताई हाउस की 16वीं मंजिल रेस्क्यू किए जाने का इंतजार कर रहा था और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी उसके लिए भगवान का रुप बनकर पहुंच गए. उसे अस्पलात में भर्ती कराया गया है और शख्स ही हालत स्थिर बताई जा रही है.
बता दें कि इस आग में करीब 70 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 10 अग्निशमनकर्मी भी हैं और एक कर्मी की मौत भी हो गई है.
क्या है रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट?
आग अभी तक जल रही है लेकिन परिसर के कुछ हिस्सों पर नियंत्रण पा लिया गया लेकिन अब इमारतें ढहने का खतरा बढ़ गया है. इसके अलावा इमारतों के अंदर बढ़ती गर्मी की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल होता जा रहा है. जहां अभी तक कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
आग लगे हुए 24 घंटे बीत गए हैं लेकिन अभी तक वांग फुक कोर्ट के अंदर जली हुई कई ऊंची इमारतों के अंदर से भयानक धुआं निकल रहा है. अग्निशमन अधिकारियों ने पुष्टि की कि चार टावरों में लपटें बुझा दी गई हैं, जबकि तीन और नियंत्रण में हैं. हालांकि, अब लोगों को इमारतों के गिरने के खतरे के लिए चेतावनी दी गई है. अग्निशमन विभाग ने इसे 50 से अधिक वर्षों में हांगकांग की सबसे घातक इमारत आग बताते हुए 1,200 से अधिक अग्निशमनकर्मियों की जरूरत पड़ने की बात कही है.
हांगकांग के मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए ‘प्रति परिवार एक सामाजिक कार्यकर्ता’ सिस्टम का ऐलान किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि भावनात्मक सहायता प्रदान करने के लिए प्रभावित परिवारों के लिए मनोवैज्ञानिकों की तैनाती भी करवाएगा.
First Published :
November 27, 2025, 22:33 IST
homeworld
हांगकांग की आग में ‘भगवान’ का इंतजार कर रहा था, 24 घंटे बाद जिंदा निकला शख्स



