Rajasthan formed 50 districts But Assembly Elections will be held on Old Districts Basis | Rajasthan Election : राजस्थान में भले ही 50 जिले बन गए हों, पर पुराने जिलों के आधार पर ही होंगे विधानसभा चुनाव

जयपुरPublished: Aug 19, 2023 09:30:45 am
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में अब 50 जिले हो गए हैं। पर आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 राजस्थान में पुराने जिलों के आधार पर ही होंगे। साथ ही आयोग ने कई नए नियम बनाए हैं। जानें
Rajasthan Assembly Election 2023
राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 4 अगस्त को 19 नए जिलों और तीन नए डिवीजनों के गठन की मंजूरी दी। जिसके बाद अब राजस्थान में 50 जिले हो गए हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 करीब आ गए हैं। सवाल है कि विधानसभा चुनाव कैसे होंगे तो चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि भले ही राजस्थान का नक्शा बदल गया हो, लेकिन विधानसभा चुनाव पुराने जिलों के आधार पर ही होंगे। मतलब साफ है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 पुराने जिलों के आधार पर ही होंगे। राज्य निर्वाचन विभाग ने कहा है कि चुनाव की कमान 33 जिलों के कलेक्टरों के हाथ में रहेगी। साथ ही नए जिलों के कलेक्टर भी पुराने जिलों के कलेक्टर के अधीन रहकर चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।