राजस्थान: ओलावृष्टि से फसल नुकसान, किसान फसल बीमा योजना से मुआवजे की आस.

Last Updated:April 15, 2025, 16:38 IST
Prime Minister Crop Insurance Scheme: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानो के लिए वरदान साबित हो रही है. राजस्थान में बारिश, ओलावृष्टि और आंधी से जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुईं. इस योजना के तहत मुआवजे की उम्मीद…और पढ़ेंX
title=फसलों के कवच का काम करती है फसल बीमा योजना
/>
फसलों के कवच का काम करती है फसल बीमा योजना
जयपुर. पिछले दिनों राजस्थान के कई जिलों में हुई बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी के कारण किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. कई जगह पर तो कटाई होने के बाद बारिश के चलते पूरी फसल भीग गई. ऐसे में किसान अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाले मुआवजे की आश कर रहे हैं. इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं से फसल को हुए नुकसान की भरपाई की जाती है. वर्तमान में मौसम के अचानक बदलने, चक्रवात, ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश जैसी आपदाओं के चलते किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में ये योजना किसानों के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह कार्य कर रही है.
सहकार विभाग अधिकारी बजरंग सिंह ने बताया कि इस जिन किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है और उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रीमियम जमा करा रखा है, तो उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है. उन्होंने बताया कि किसान की बीमित फसल को नुकसान होता है तो उसे 72 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज करानी होगी. शिकायत दर्ज करने के लिए किसान टोल फ्री नंबर 14447 पर कॉल कर सकते हैं और जिला कृषि विभाग कार्यालय या उप कृषि निदेशक कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. इससे बीमा कंपनी और कृषि विभाग समय पर सर्वेक्षण कर वास्तविक नुकसान का आंकलन कर सकेंगे. अगर समय सीमा के बाहर शिकायत की जाती है तो मुआवजा पाने में मुश्किल हो सकती है.
फसलों के कवच का काम करती है ये योजनासहकारी विभाग के अधिकारी बजरंग सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान हितैषी योजना है. इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम प्रीमियम पर किसानों की फसल को अधिकतम सहायता मिलती है. यह योजना किसानों के लिए कवच का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद कर रही है. अब बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और अन्य आपदाएं आम हो गई है. इस योजना में अपनी फसल का बीमा करवाने के बाद ही फायदा उठाया जा सकता है. अगर जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराकर प्रीमियम जमा नहीं कराया है उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलता है. सहकारी विभाग के अधिकारी बजरंग सिंह ने बताया कि फसल के नुकसान के समय यह योजना उन्हें आर्थिक संकट से उबरने में मदद करेगी और आगे की खेती के लिए भी सहारा देगी.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 15, 2025, 16:38 IST
homeagriculture
किसानों की फसल का कवच है ये योजना, खेत बर्बाद होने पर कर देती है भरपाई