Rajasthan
MP में खौफनाक हादसा: राजगढ़ में पलटी बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 13 लोगों की मौत, मची चीख-पुकार

राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ दिले में खौफनाक हादसा हुआ है. 2 जून की रात राजस्थान से बाराती बारात लेकर राजगढ़ जिले के कुलामपुरा गांव आ रहे थे. उनसे भरी ट्रैक्टर-ट्राली पिपलोदी के समीप पलट गई. उसके पलटने से 20-25 लोग उसके नीचे दब गए थे. इस भीषण हादसे में 13 लोगों के मौत हो गई. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. उनकी आवाजें सुनकर स्थानीय ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने हादसे के शिकार लोगों की मदद करना शुरू कर दिया. इस बीच किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को भी दे दी. इस भीषण हादसे की खबर लगते ही जिले के आला अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए.
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 06:38 IST