Hot winds will start again in Rajasthan | राजस्थान में फिर से शुरू होगा गर्म हवाओं का दौर
पारे में दो डिग्री तक बढ़ोतरी के आसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर होगा खत्म
जयपुर
Updated: April 15, 2022 12:50:28 pm
जयपुर. बीते तीन से प्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर शुक्रवार को खत्म होगा। इस बीच राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में बीते दिनों भीषण गर्मी से हल्की राहत आमजन को मिली थी। कई शहरों में धूलभरी आंधी चलने से मौसम में बदलाव देखने को मिला। बीते दिन जयपुर, जैसलमेर सहित अन्य जगहों पर धूलभरी आंधी चलने के साथ ही हल्की बूंदाबंदी हुई। अब फिर से सूर्यदेव के तेवर तीखे होने के आसार हैं। इस बीच पारे में फिर से बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह जयपुर में बादलों की आवाजाही का दौर जारी रहा।

राजस्थान में फिर से शुरू होगा गर्म हवाओं का दौर
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में तापमान औसत के आसपास है। रविवार से तापमान में पुन: दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के आसार हैं। इस बीच आगामी दो से तीन घंटे के लिए आज दौसा, भरतपुर सहित आसपास की जगहों पर मेघगर्जन, तेज गति से धूलभरी आंधी, हल्की बारिश और आकाशीय बिजली भी चमक सकती है।
मेघ होंगे आगामी दिनों में मेहरबान
इधर राष्ट्रीय मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम मानसून का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने राजस्थान में इस साल अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश में जून से सितंबर तक अच्छी से अच्छी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही राजस्थान के कुछ हिस्सों में अति बारिश दर्ज होने की संभावना जताई गई है।
प्रमुख जगहों का पारा
बीते 24 घंटे में प्रदेश में बाडमेर का पारा 43.4, जैसलमेर का पारा 42.3, फलौदी का 42.6, गंगानगर—धौलपुर का 42.6, टोंक का 41.2, बारां का 41.7, करौली का 42, बांसवाड़ा का 43, जालौर का 42.2, अलवर का 40.9, जयपुर का 39, कोटा का 41.4, बीकानेर का 41.4, चूरू का 41.5 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया।
16 जिले रहेंगे लू की चपेट में
प्रदेश में 18 अप्रेल तक गर्मी तेज हो जाएगी और आधे जिले लू की चपेट में आ सकते हैं। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर के अलावा गंगानगर, झुंझुनूं, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालवाड़, कोटा जिले शामिल हैं।
अगली खबर