आवासन मंडल का 5 शहरों में घर खरीदने का मौका:12 लाख से लेकर 1 करोड़ तक के लग्जरी फ्लैट्स-मकान, आज ही करें आवेदन

निराला समाज टीम जयपुर।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड एक बार फिर से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में घर खरीदने का मौका दे रहा है। हाउसिंग बोर्ड 9 शहरों के लिए लॉटरी निकालेगा। इनमें 5 शहरों के लिए दोबारा आवेदन मांगे गए हैं।
इन पांच शहरों में जयपुर समेत किशनगढ़, धौलपुर, भिवाड़ी और हनुमानगढ़ शामिल है। इसके लिए 15 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं।
हाउसिंग बोर्ड ने तीसरी बार बढ़ाई डेट
दरअसल, हाउसिंग बोर्ड ने मार्च में 9 शहरों जयपुर, जोधपुर, आबूरोड, माउंट आबू, उदयपुर, किशनगढ़, धौलपुर, भिवाड़ी और हनुमानगढ़ में फ्लैट के लिए आवेदन मांगे थे। इनमें अधिकांश शहरों में फ्लैट से ज्यादा आवेदन आ गए थे, लेकिन जयपुर के प्रताप नगर, किशनगढ़, धौलपुर, भिवाड़ी और हनुमानगढ़ में फ्लैट के अनुसार आवेदन नहीं आए। ऐसे में इन शहरों की योजनाओं में अब लोग 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इन योजनाओं में कुल 648 मल्टी स्टोरी फ्लैट्स बनाए जाएंगे।
बता दें कि मार्च में इस प्रोसेस को शुरू किया गया था, तब 15 अप्रैल लास्ट डेट थी। अंतिम दिन वेबसाइट में खामी की वजह से इसे बढ़ाकर 15 मई किया गया। इस बीच लोकसभा चुनाव आ गए। अब तीसरी बार डेट को बढ़ाकर 15 जुलाई किया गया है।

इनकम ग्रुप के अनुसार बनाए जाते हैं प्रोजेक्ट
हाउसिंग बोर्ड के ये प्रोजेक्ट इनकम ग्रुप के हिसाब से बनाए गए हैं। इनमें पांच कैटेगरी होती है। इडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी ए, एमआईजी बी और एचआईजी। आवेदक अपनी सालाना आय के अनुसार इनके लिए आवेदन कर सकता है।
जैसे- ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमी वीकर ग्रुप) फ्लैट के लिए आय सीमा सालाना 3 लाख रुपए तक की है। इसी तरह एलआईजी (लोअर इनकम ग्रुप) में ये सीमा 3 से 6 लाख रुपए है। एमआईजी (मिडिल इनकम ग्रुप) में दो अलग-अलग आय वर्ग की दो कैटेगरी है। एमआईजी ए में 6 से 12 लाख रुपए और एमआईजी बी में 12 से 18 लाख रुपए है। इसी तरह एचआईजी (हाई इनकम ग्रुप) में 18 लाख से ज्यादा आय वर्ग के लोग अप्लाई कर सकते हैं।
इन योजनाओं के लिए मांगे आवेदन
बोर्ड प्रशासन ने अजमेर के पास किशनगढ़ स्थित खोड़ा गणेश योजना में एमआईजी बी के 66, एचआईजी के 38, भिवाड़ी के सेक्टर 7 में एमआईजी बी के 3 और एचआईजी के 12, बाड़ी रोड धौलपुर में सेक्टर 4 और 5 में एचआईजी के 13 मकान, जयपुर के प्रताप नगर में 336 फ्लैट और हनुमानगढ़ टाउन में ईडब्ल्यूएस के 180 मकानों के आवेदन मांगे गए हैं।
जुलाई के आखिर तक 3001 फ्लैट और मकान की निकलेगी लॉटरी
इन मकानों के आवेदन मिलने के बाद इनकी लॉटरी जुलाई के आखिरी सप्ताह तक निकाली जा सकती है। इस लॉटरी में इन योजनाओं के साथ ही जिन योजनाओं के लिए अप्रैल-मई में आवेदन आए थे, उनको भी शामिल किया जा सकता है।
सबसे ज्यादा आवेदन उदयपुर की गोवर्धन विला स्कीम में आए हैं। यहां करीब 200 मकानों के लिए 23 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। इसी तरह माउंट आबू, जयपुर की वाटिका, जोधपुर की बड़ली और नागौर की योजना के आवेदनों की भी लॉटरी निकाली जाएगी।
जोधपुर के बड़ली में करीब 1090 मकान तैयार करवाए जाएंगे। इनकी लॉटरी भी इसके साथ निकाली जाएगी। ऐसे में इन सभी 9 शहरों 3001 फ्लैट और मकानों की लॉटरी की तैयारी की जा रही है।

आवेदन कैसे कर सकते हैं, उसकी पूरी प्रक्रिया समझिए?
- स्कीम के तहत मकान पाने के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
- हाउसिंग बोर्ड की वेबसाइट (https://urban.rajasthan.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन ही रजिस्ट्रेशन मनी 500 रुपए जमा करवाई जाएगी। रजिस्ट्रेशन की राशि ज्यादा होने पर ऑनलाइन बैंक का चालान जनरेट करना होगा और उसे बैंक में जमा करवाना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के साथ 10% बुकिंग अमाउंट भी साथ में जमा कराना होगा।
- आवेदन में राजस्थान के नागरिक को प्राथमिकता रहेगी।