कैसे MI की बस में घुस गई जैसमीन,हार्दिक ने तो IPL नियमों की धज्जियां उड़ा दी

Last Updated:April 01, 2025, 15:18 IST
कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत के नशे में चूर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने आईपीएल के नियमों की धज्जियां उड़ा दी. हार्दिक ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड जैसमीन वालिया को टीम बस में ले जाते नजर आए जबकि आई…और पढ़ें
जैसमीन को टीम बस में बिठाकर हार्दिक ने नियमों की धज्जियां उड़ा दी
हाइलाइट्स
हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड को टीम बस में बैठाया.IPL गाइडलाइंस का उल्लंघन करते नजर आए हार्दिक.BCCI हार्दिक पंड्या पर कार्रवाई कर सकता है.
नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करने के बाद जब मुंबई इंडियंस की टीम स्टेडियम से होटल के लिए रवाना हो रही थी तो एक ऐसाी तस्वीर कैमरे में कैद हुई जिसको देखकर पहले तो आपको लगेगा कि चलो हार्दिक और जैसमीन वालिया के रिश्ते पर फाइनली मुहर लग गई पर अगले ही पल आपके दिमाग का बल्ब जलेगा और और आपके जेहन में सवाल आएगा कि ये टीम बस में क्या कर रही है.
मैच खत्म होने के बाद जब वानखेड़े के गेट पर लगी टीम बस में मुंबई इंडियंस के तमाम क्रिकेटर्स और स्पोर्ट स्टाफ के लोग बैठ रहे थे तभी उस बस में इंट्री होती है जैसमीन वालिया कि जिससे इस बात की पुष्टि तो हो गई कि वो और हार्दिक साथ साथ है पर हार्दिक को ये किसने अधिकार दिया की वो टीम बस में अपनी गर्लफ्रेंड को बैठाकर ले जाए. कुल मिलाकर कप्तान हार्दिक पंड्या आईपीएल की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते नजर आए क्योंकि नियम कुछ और ही कहता है.
हार्दिक ने तोड़ा कौन सा नियम ? प्यार करने में और उसका इजहार करने में कोई पाबंदी नहीं है पर इसके चक्कर में अगर आप नियमों और गाइड लाइन को ताक पर रखेंगे तो फिर बहुत सीरियस सवाल आप पर उठेंगे. ये तो तय है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक ने जैसमीन वालिया को बस में बैठाया और आईपीएल के गाइड लाइ़़ंस की धज्जियां उड़ा दी. आप सोच रहे होंगे कि टीम बस में अपनी गर्लफ्रेंड को बिठाकर हार्दिक ने ऐसा क्या कर दिया. दरअसल ipl guidelines में साफ लिखा है कि टीम के मेंबर, स्पोर्ट स्टाफ और एंटी करप्शन के लोगों के अलावा कोई भी अन्य सदस्य टीम बस में ट्रैवल नहीं कर सकता. ipl guidelines में ये भी साफ लिखा है कि कोई भी परिवार का सदस्य, दोस्त या भाई किसी को भी टीम बस में बैठने का अधिकार नहीं है. न्यूज 18 हिंदी ने इस नियम पर आईपीएल में सालों साल अंपायरिंग कर चुके शख्सियत और आईपीएल में मैच रैफरी रह चुके व्यक्ति से बात की और दोनों ने ही इस वाक्या को नियम का घोर उलंघन बताया. और ऐसा करने वाले के खिलाफ बड़ी सजा होने की बात भी कही.