Rajasthan University convocation ceremony will be held on June 19

अंकित राजपूत/जयपुर. राजस्थान का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय ‘राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर’ जहां से अब तक करोड़ों लोगों ने शिक्षा प्राप्त की और देश दुनिया में अपना नाम रोशन किया है. हर साल की तरह इस साल भी 19 जून को राजस्थान विश्वविद्यालय में 33वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा जिसमें 126 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और 467 को पीएचडी की उपाधि से नवाजा जाएगा. इस दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा खुशी का मौका बेटियों के लिए होगा क्योंकि 126 स्टूडेंट्स में से 102 छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. इस बार भी छात्राएं मेडिकल और बीएससी, बीए, बीकॉम सहित पीजी के सभी कोर्सेज में आगे रही हैं. विश्वविद्यालय के इस दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे, जो विश्वविद्यालय के कुलपति भी हैं.
आपको बता दें कि 19 जून को होने वाले राजस्थान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में वर्ष- 2022 से 29 फरवरी तक की समय अवधि के दौरान यूजी, पीजी डिप्लोमा- डिग्री और व्यावसायिक कोर्सेज में पास 1,66,139 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी जाएगी, जिन स्टूडेंट्स को उपाधि प्रदान की जाएगी उनकी सूची विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं. पिछले साल हुए दीक्षांत समारोह में 1 लाख 75 हजार 404 को उपाधि दी गई थी. दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स को ड्रेस कोड में पहुंचना होगा जिसमें पुरुषों को सफेद धोती-कुर्ता और महिलाओं को रेड बॉर्डर सफेद साड़ी पहननी होगी.
यह भी पढ़ें- दूध और चीनी से बने इस पेड़े का गजब होता है स्वाद, खरीदने के लिए लगती है लंबी लाइन, जानें रेसिपी
संविधान पार्क का भी किया जाएगा उद्घाटनदीक्षांत समारोह कार्यक्रम के साथ ही विश्वविद्यालय में करीब तीन करोड़ रुपए की लागत से बने संविधान स्तंभ का भी उद्घाटन किया जाएगा. आपको बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय के परिसर में भारत का पहला संविधान स्तंभ बनाया गया है, जिसमें स्तंभ पर स्कल्पचर और मूर्तियों के माध्यम से 1946 से 1950 तक की संविधान बनने की पूरी कहानी देख सकते हैं. 75 फीट उंचे मार्बल के स्तंभ पर आजादी के अविस्मरणीय पल को देखा जा सकता हैं, साथ ही स्तंभ पर संविधान की मूल प्रति में जिस शैली में चित्रों के माध्यम से हमारे अधिकारों, कर्तव्यों और मूल सिद्धांतों को समझाया गया है. वैसे ही हूबहू वो चित्र इस स्तंभ में मार्बल पर उकेरे गए हैं.
विश्वविद्यालय में किस कोर्सेज के कितने छात्रआपको बता दें कि इस बार विश्वविद्यालय में यूजी डिग्री के 104699 स्टूडेंट्स, पीजी (वार्षिक) के 31373 स्टूडेंट्स, पीजी (सेमेस्टर) के 2957, प्रोफेशनल 26174, पीजी डिप्लोमा-प्रमाण पत्र 469, गोल्ड मेडल के 126, और पीएचडी उपाधि के 467 स्टूडेंट्स शामिल हैं.
Tags: Education news, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 18:42 IST