National
60 सालों में भारत ने खुद के दम पर बनाए कितने विमान और हेलिकॉप्टर्स
भारत ने 60 के दशक से स्वदेशी तकनीक के दम पर कुछ फाइटर जेट, प्लेन और हेलीकॉप्टर्स बनाने शुरू किए थे. कुछ के रिजल्ट अच्छे नहीं मिले लेकिन कुछ जरूर हिट रहे. और आने वाले समय में वो भारत को गर्व दे सकते हैं. तब भारत अपने इन प्रोजेक्ट्स पर अपनी पीठ भी थपथपा सकता है.