How much Money Virat and Rohit earn From VHT: विराट कोहली और रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में कितनी कमाई करेंगे?

Last Updated:December 23, 2025, 10:15 IST
How much Money Virat and Rohit earn From VHT: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मुंबई और विराट कोहली दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलेंगे. टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होगा. फैंस को इस बात को जानने की उत्सुकता होगी कि उनकी मैच फीस कितनी होगी.
घरेलू क्रिकेट के लिए बड़ी खुशखबरी है कि भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते नजर आएंगे. यह भारत के सबसे पॉपुलर 50 ओवर टूर्नामेंट के रोमांच को और भी बढ़ाएगा. रोहित शर्मा को मुंबई की टीम में शामिल किया गया है और वे टीम के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, इसकी पुष्टि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने की है. पूर्व भारतीय कप्तान शार्दुल ठाकुर की अगुवाई वाली टीम के साथ जयपुर में जुड़ेंगे, जहां मुंबई को एलीट ग्रुप सी में रखा गया है.

विराट कोहली ने दिल्ली के शुरुआती मैचों के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है. दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने स्टार बल्लेबाज को शुरुआती राउंड के लिए टीम में शामिल किया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान और आयुष बडोनी को उपकप्तान बनाया गया है. दिल्ली के मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे.

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी. लीग स्टेज 8 जनवरी 2026 तक चलेगी, इसके बाद नॉकआउट मुकाबले होंगे और फाइनल 18 जनवरी को खेला जाएगा. रोहित और कोहली ने टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद अब सिर्फ भारत के लिए वनडे क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया है. इस टूर्नामेंट को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली घरेलू वनडे सीरीज से पहले अहम मैच प्रैक्टिस के तौर पर खेल रहे हैं.
Add as Preferred Source on Google

विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ियों को उनके पिछले लिस्ट ए अनुभव के आधार पर प्रति मैच फीस मिलती है. 41 या उससे ज्यादा लिस्ट ए मैच खेलने वालों को 60,000 रुपये, 21-40 मैच खेलने वालों को 50,000 रुपये और 0-20 मैच खेलने वालों को 40,000 रुपये प्रति मैच मिलते हैं. रिजर्व खिलाड़ियों को इन राशियों का आधा भुगतान किया जाता है.

विराट कोहली ने 40 से ज्यादा मैच खेले हैं इसलिए उन्हें प्रति मैच 60,000 रुपये मिलेंगे. दिल्ली के लिए वे तीन मैच खेल सकते हैं, ऐसे में वे विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 1.80 लाख रुपये कमा सकते हैं. रोहित शर्मा के लिए भी प्रति मैच फीस विराट के बराबर ही रहेगी. पूर्व भारतीय कप्तान मुंबई के लिए दो मैच खेल सकते हैं, ऐसे में वे इस प्रतियोगिता में 1.20 लाख रुपये कमा सकते हैं.
First Published :
December 23, 2025, 10:15 IST
homesports
विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए विराट और रोहित शर्मा को मिलेंगे कितने पैसे?



