Forest Festival Celebrated By Planting Saplings – पौधरोपण कर मनाया वन महोत्सव

वन महोत्सव की थीम भी घर-घर औषधि योजना

जयपुर, 1 अगस्त।
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास अरिंदम तोमर का कहना है कि वन विभाग (forest department) की ओर से प्रदेश के सभी परिवारों को तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेघ के औषधीय पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। वन विभाग की ओर से रविवार को 72वें वन महोत्सव कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस बार वन महोत्सव की थीम भी घर-घर औषधि योजना रखी गई है। वन महोत्सव कार्यक्रम जयपुर.दिल्ली बाईपास स्थित बिलोची.अचरोल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण को हर व्यक्ति का दायित्व बताया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से वन महोत्सव के लिए भिजवाए गए पीपल के पौधे का भी रोपण किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शुरू की गई घर.घर औषधि योजना की जानकारी देते हुए उपस्थितजनों से आह्वान किया कि वे योजना में उपलब्ध पौधों को अपने घर.आंगन में उगा कर अपनी और अपने परिवार की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करें।
कार्यक्रम में मौजूद आमेर विधायक सतीश पूनिया, पर्यावरण सचिव पीके उपाध्याय, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) अरिंदम तोमर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन सुरक्षा) उदय शंकर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) आनंद मोहन, मुख्य वन संरक्षक (जयपुर) केसी मीणा, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।