Honorarium Of 27 Thousand Gram Panchayat Assistants Increased – 27 हजार ग्राम पंचायत सहायकों का मानदेय बढ़ाया

गहलोत सरकार ने 10फीसदी मानदेय की बढ़ोतरी की
प्राथमिक शिक्षा विभाग की उपसचिव अनीता मीणा ने जारी किए आदेश

पंचायत सहायकों के लिए राज्य सरकार का बड़ा फैसला
6 हजार से बढ़ाकर 6600 रु. किया सहायकों का मानदेय
27 हजार से ज्यादा पंचायत सहायको को मिलेगा लाभ
जयपुर, 7 जून
प्रदेश के स्कूलों और पंचायतों में काम कर रहे 27 हजार ग्राम पंचायत सहायकों के लिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया हे। गहलोत सरकार ने इनके मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। प्राथमिक शिक्षा विभाग की उपसचिव अनीता मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसके बाद इनका मानदेश् 6 हजार रुपए से बढ़कर 6600 रुपए प्रति माह हो गया है।
……………
नर्सेज ने चलाया ट्विटर अभियान
– पदस्थापन व नियुक्ति तिथि एक करने की मांग
जयपुर। राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मनोज दुब्बी के नेतृत्व में सोमवार से ट्विटर अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि नर्सेज भर्ती 2018 में चयनित 12000 नर्सेज को विभाग द्वारा ऑनलाइन चॉइस भरवाने के बाद भी मेरिट से पदस्थापन नहीं दिया गया। वहीं 28 अप्रेल 2020 को नियुक्ति आदेश होने के बाद संविदा नर्सेज को नियुक्ति नहीं दी गई, जबकि अगस्त 2020 में नियुक्ति देने से एक ही कैडर के नर्सेज में नियुक्ति तिथि अलग हो गई। इस तिथि को एक ही मानने और पदस्थापन देने की मांग को लेकर यह अभिया चलाया गया है। नर्सेज ने ट्वीटर पर अभियान चलाकर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से मांग की है कि जल्द पदस्थापन किया जाए और नियुक्ति की तिथि भी एक ही की जाए।
भाजपा सेवा सप्ताह के तहत जनता रसोई लगा 7 दिन में करीब 4000 जरूरतमदों को भोजन खिला दिया। भोजन भी हर दिन अलग—अलग परोसा गया। जहां भी जनता रसोई का भोजन बांटा गया, जरूरतमंदों की संख्या बढ़ती गई।