Business
How to convert monthly SIP of 3,000 into Rs 1.5 lakh per month | ₹3,000 की मासिक SIP को कैसे 1.5 लाख रुपए प्रति माह में बदलें, जानिए पूरी डिटेल
SIP: निवेश का SIP बना लोकप्रिय तरीका। सही तरीके से इन्वेस्टमेंट से कमा पाएंगे लाखो रुपए। अपनी हर महीने की कमाई से कुछ रूपए बचा कर नियमित तरीके से म्यूचुअल फंड SIP करना होगा और इस इन्वेस्टमेंट को लॉन्ग टर्म के लिए कंटीन्यू रखना होगा ।
शेयर बाज़ार में रिस्क के कारण कई लोग शेयर बाज़ार से दूर भागते हैं। आप शेयर बाजार में लाभ के इच्छुक हैं और उतार-चढ़ाव से बचना चाहते हैं, तो म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के माध्यम से निवेश करने पर विचार करें। एसआईपी आपको अनुशासित दृष्टिकोण के साथ बाजार के उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए नियमित रूप से एक निश्चित राशि निवेश करने की अनुमति देता है।