Tech

How to find hidden cameras in a hotel room using your smartphone | होटल रूम में कहां छ‍िपा है कैमरा? आपका स्‍मार्टफोन ढूंढ़ने में करेगा मदद; जानें कैसे | Hindi news, tech news

Agency:Hindi

Last Updated:January 29, 2025, 07:35 IST

आप होटल के ज‍िस कमरे में रुके हैं, उसमें कहीं कोई कैमरा तो नहीं छ‍िपा हुआ. आपको कैसे पता चलेगा? आपका स्‍मार्टफोन इसमें आपकी मदद कर सकता है. आपका स्‍मार्टफोन छ‍िपे हुए कैमरे को ढूंढ़ सकता है. अपने स्मार्टफोन का उ…और पढ़ेंहोटल रूम में कहां छ‍िपा है कैमरा? आपका स्‍मार्टफोन ढूंढ़ने में करेगा मदद; जानें

कमरे में अगर कहीं कैमरा छि‍पा हुआ है, तो आपका स्‍मार्टफोन उसे ढूंढ सकता है.

नई द‍िल्‍ली. नई जगहों पर जाना, घूमना फ‍िरना बेहद रोमांचक होता है. आपको भी अलग-अलग जगहों पर घूमना पसंद होगा. लेक‍िन ये अपने साथ कुछ चुनौत‍ियां भी साथ लेकर आता है. खासतौर से अगर आप होटल में रुक रहे हैं तो ये कई बार आपकी प्राइवेसी के ल‍िए खतरनाक साब‍ित होता है. बहुत से होटलों के कमरों में कैमरे छ‍िपे होने की संभावना होती है, ज‍िनके बारे में जानकारी न होने के कारण आप क‍िसी खतरे का श‍िकार हो सकते हैं. लेक‍िन आप अपने माथे पर श‍िकन न लाएं, क्‍योंक‍ि हम आपको एक ऐसी ट्र‍िक बताने जा रहे हैं, ज‍िसे आप झट से होटल के कमरे में छ‍िपे कैमरे को ढूंढ़ न‍िकालेंगे.

इस काम में आपका स्‍मार्टफोन आपकी मदद कर सकता है. बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि उनके स्मार्टफोन खूफ‍िया जासूस की तरह काम कर सकते हैं. आइये आपको यहां हम बताते हैं क‍ि केवल अपने मोबाइल डिवाइस का उपयोग करके होटल के कमरों में छिपे हुए कैमरों का पता कैसे लगा सकते हैं और उनसे कैसे बच सकते हैं. आप इसकी श‍िकायत भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : व‍िंडो या स्‍प्‍ल‍िट AC में से कौन है बेहतर, खरीदने से पहले जान लें

मोबाइल से छ‍िपे कैमरे का पता कैसे लगाएं : 1. अपने स्‍मार्टफोन के फ्लैशलाइट का इस्‍तेमाल करेंआपके फोन की फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करके छिपे हुए कैमरे को पहचान सकते हैं. कैमरे, चाहे वे कितने भी अच्छे से छिपे हों, उनमें ऐसे लेंस होते हैं जो रोशनी को र‍िफ्लेक्‍ट करते हैं. इसल‍िए अगर फ्लैशलाइट कहीं से र‍िफ्लेक्‍ट हो रही है तो वहां छ‍िपे कैमरे हो सकते हैं. अपने कमरे की लाइट ऑफ करें और अपने स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट को उन जगहों पर चमकाएं जहां कैमरा छिपा हो सकता है, जैसे एयर वेंट, स्मोक डिटेक्टर, अलार्म घड़ी या आइना. अगर आपको कहीं लेंस जैसी सतह द‍िखे तो उसको बारीकी से देखें.

यह भी पढ़ें : Umang App: ऐसे न‍िकाल सकते हैं अपने PF अकाउंट से पैसे, आसानी से समझें पूरा प्रोसेस

2.कैमरा-डिटेक्शन ऐप्स का फायदा उठाएंAndroid और iOS डिवाइस के लिए कई ऐप्स को छिपे हुए कैमरों का पता लगाने के लिए डिजाइन किए गए हैं. इसके ल‍िए ये ऐप छिपे हुए डिवाइस की पहचान करने के लिए फोन के कैमरे और सेंसर का उपयोग करते हैं. ये ऐप छिपे हुए कैमरों का पता लगाने में मदद करने के लिए इन्फ्रारेड लाइट, मैगनेट‍िक फील्‍ड और असामान्य स‍िग्‍नल्‍स को स्कैन करते हैं. बस इनमें से किसी एक ऐप को डाउनलोड करें, निर्देशों का पालन करें और संदिग्ध वस्तुओं या क्षेत्रों की जांच करने के लिए इसका इस्‍तेमाल करें.

यह भी पढ़ें : अपने फोन की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं, आसान से ट्र‍िक से बन जाएगा काम

3. छ‍िपे कैमरे के ल‍िए वाई-फाई नेटवर्क को चेक करेंकई वायरलेस छिपे हुए कैमरे फुटेज ट्रांसमीट करने के लिए वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट होते हैं. अपने होटल के वाई-फाई नेटवर्क को स्कैन करके, आप अननोन डिवाइस की पहचान कर सकते हैं. अपने फोन की वाई-फाई सेटिंग खोलें और कनेक्टेड डिवाइस की ल‍िस्‍ट देखें. ऐसा कोई डिवाइस द‍िखे ज‍िसका नाम कुछ अलग हो, जैसे की नंबर हो या स‍िम्‍बल हो या आईपी कैमरा या कैमरा जैसे सामान्य लेबल से शुरू होते हैं. तो सतर्क हो जाएं. इसी तरह, आप कमरे में कनेक्टेड डिवाइस को स्कैन करने के लिए ब्लूटूथ का उपयोग कर सकते हैं. अगर आपको कोई संदिग्ध डिवाइस मिलती है, तो होटल मैनेजमेंट या लोकल पुलिस को इसकी सूचना दें.

यह भी पढ़ें :ज‍ितना सोचते हैं, उतना सेफ भी नहीं WhatsApp का View Once फीचर, दोबारा देख सकते हैं गायब हुई Photo

4. अपने स्मार्टफोन कैमरे का यूज करके इन्फ्रारेड लाइट का पता लगाएंअधिकांश छिपे हुए कैमरे इन्फ्रारेड (IR) लाइट न‍िकालते हैं, ज‍िसे इंसान अपनी आंखों से नहीं देख सकते. लेकिन स्मार्टफोन कैमरे से इनका पता लगाया जा सकता है. इन्फ्रारेड सोर्स को खोजने के लिए कमरे में रोशनी कम करें या बंद कर दें. अपने स्मार्टफोन का कैमरा ऐप खोलें (कुछ फोन को फ्रंट कैमरा पर स्विच करने की आवश्यकता हो सकती है). धीरे-धीरे कैमरे को उन क्षेत्रों में घुमाएं जहां कैमरे छिपे होने की संभावना है. कैमरे की स्क्रीन पर छोटे, डॉट्स या चमक देखें. ये इन्फ्रारेड लाइट्स एक छिपे हुए कैमरे की मौजूदगी के बारे में बताते हैं. अगर आपको ऐसा द‍िखे तो उस जगह को अच्‍छी तरह चेक करें.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 29, 2025, 07:35 IST

hometech

होटल रूम में कहां छ‍िपा है कैमरा? आपका स्‍मार्टफोन ढूंढ़ने में करेगा मदद; जानें

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj