how to know if you are using original phone or fake dot issue new sanchar saathi portal kym steps

Last Updated:December 09, 2025, 11:39 IST
नकली या यूज़्ड फोन मिलने की समस्या से बचने के लिए Sanchar Saathi पोर्टल पर अपने स्मार्टफोन का IMEI वेरिफिकेशन करें. जानें कैसे कुछ आसान स्टेप्स में फोन की ऑथेंटिसिटी पता किया जा सकता है.
फोन फेक है या रियल आसानी से चेक हो जाएगा.
ऑनलाइन चीज़ों कि खरीदारी से आसानी तो हो गई है लेकिन इसके साथ धोकाधड़ी भी बढ़ती जा रही है. कई बार ये बात सामने आती है कि किसी ने ऑनलाइन शॉपिंग की और पार्सल में उसे नकली आईफोन या कोई दूसरा फोन मिला. ऐसे में कई बार मन में ये भी ख्याल आता है कि अगर कभी शक हो तो आखिरकार कैसे चेक किया जाए कि जो फोन हमारे पास है वह असली है या नकली.
खासतौर पर ऑनलाइन सेल के दौरान कुछ यूज़र्स को नकली, इस्तेमाल किया हुआ या काम नहीं करने वाले फोन भी मिले हैं.
ऐसे धोखाधड़ी को रोकने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम्युनिकेशन (DoT) ने एक आसान तरीका बताया है. इसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन की सही या नकली होने की पुष्टि कर सकते हैं. इसके लिए Sanchar Saathi पोर्टल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
अपने स्मार्टफोन की ऑथेंटिसिटी चेक करने का तरीका
हर मोबाइल फोन में एक यूनिक 15-अंकों का IMEI नंबर होता है. इसे चेक करके आप जान सकते हैं कि आपका फोन असली है या नकली.
स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस…
Sanchar Saathi ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं.
होमपेज पर Citizen Centric Services पर क्लिक करें.
फिर ‘Know Your Mobile (KYM)/IMEI Verification’ चुनें.
कैप्चा और अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें और OTP प्राप्त करें.
OTP सबमिट करें.
अपने स्मार्टफोन का 15-अंकों वाला IMEI नंबर दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें.
इसके बाद डिवाइस की डिटेल्स जैसे डिवाइस स्टेटस, ब्रांड, मॉडल, मैन्युफैक्चरर और डिवाइस टाइप दिखेंगी.
Sanchar Saathi ऐप और SMS से भी चेक करें
आप Sanchar Saathi मोबाइल ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके अलावा, आप SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए लिखें:
KYM<15-digit IMEI number> और भेजें 14422 पर.
IMEI नंबर कैसे पता करेंअपने फोन का IMEI नंबर जानने के लिए डायल करें: *#06#
सेल में भारी डिस्काउंट के दौरान नकली या इस्तेमाल किया हुआ स्मार्टफोन मिलने का खतरा रहता है. Sanchar Saathi के जरिए आप अपने फोन की ऑथेंटिसिटी तुरंत चेक कर सकते हैं. यह तरीका आसान, तेज़ और भरोसेमंद है.
ध्यान दें: हमेशा सेल पर फोन खरीदने से पहले IMEI वेरिफिकेशन कर लें और धोखाधड़ी से बचें.
About the AuthorAfreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 09, 2025, 11:39 IST
hometech
कहीं आप भी तो नहीं यूज़ कर रहे हैं नकली फोन? बस एक SMS से पता चल जाएगा पता



