Yoga for Digestion| अपच-कब्ज और गैस की समस्या के लिए रोज करें ये 4 योगासन

Last Updated:December 19, 2025, 23:22 IST
Yoga for Digestion: सर्दियों में ठंडी हवा, कम पानी पीना और भारी खाने की आदत के कारण अपच, कब्ज और वात संबंधी समस्याएं आम हो जाती हैं. इन समस्याओं से राहत के लिए इन चार योगासनों को करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.

सर्दियों में जुकाम और खांसी तो आम समस्या होती ही है, इसके अलावा कई लोग पाचन की गड़बड़ी से भी बहुत परेशान रहते हैं. ठंडी हवा कम पानी पीना और भारी खाने की आदत के कारण अपच, कब्ज और वात संबंधी समस्याएं आम हो जाती हैं.
ऐसे में भारत सरकार का आयुष मंत्रालय पाचन तंत्र को मजबूत रखने के लिए चार सरल योगासनों को दिनचर्या में शामिल करने की सलाह देता है. ये आसन घर पर आसानी से किए जा सकते हैं और रोजाना 10-15 मिनट के अभ्यास से डाइजेशन संतुलित रहता है.
हेल्दी डाइजेशन के लिए योगासनइन चार योगासनों में वज्रासन, अर्ध मत्स्येन्द्रासन, पवन मुक्तासन और मार्जरी आसन का नाम शामिल है. ये आसन पेट की मांसपेशियों को मजबूत बनाते हैं, गैस निकालने में मदद करते हैं और वात दोष को संतुलित करते हैं.
वज्रासन- यह एकमात्र ऐसा आसन है जो भोजन के तुरंत बाद किया जा सकता है. इसके लिए घुटनों के बल बैठें, एड़ियां नितंबों के नीचे और हाथ घुटनों पर रखें. यह पाचन को तेज करता है, अपच दूर करता है और कब्ज में राहत देता है.
अर्ध मत्स्येन्द्रासन- बैठकर किया जाने वाला यह आसन रीढ़ को लचीला बनाता है और पेट के अंगों की मालिश करता है. इसके लिए एक पैर मोड़कर दूसरे के ऊपर रखें और विपरीत दिशा में मुड़ें. यह गैस, कब्ज और अपच की समस्या में विशेष लाभ देता है.
पवन मुक्तासन- इस आसन के अभ्यास के लिए पीठ के बल लेटकर दोनों घुटनों को छाती से लगाएं और सांस छोड़ते हुए दबाव डालें. यह गैस रिलीज करने वाला आसन है, जो पेट फूलने की समस्या में विशेष रूप से लाभकारी है और कब्ज में भी तुरंत आराम देता है.
मार्जरी आसन- इसे कैट-काउ पोज भी कहते हैं. इसके अभ्यास के दौरान चौपाए की मुद्रा में सांस लेते हुए पीठ ऊपर उठाएं (कैट) और छोड़ते हुए नीचे झुकाएं (काउ). यह पेट की मांसपेशियों को सक्रिय करता है, पाचन सुधारता है और वात संतुलन में मदद करता है.
About the Authorशारदा सिंहSenior Sub Editor
शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें
First Published :
December 19, 2025, 23:22 IST
homelifestyle
सर्दियों में पाचन दुरुस्त रखेंगे 4 आसान योगासन, अपच-कब्ज और गैस से मिलेगी राहत
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



