how to recognize signs from ancestors who came to earth | Shradh Parv: ऐसे समझें पितर आपसे खुश हैं या नाराज
– धरती पर आएं पितरों से संकेत ऐसे मिलते हैं हमें…
हिंदू धर्म में अपने पूर्वजों के निमित्त हर वर्ष के कुछ निश्चित दिन (16) समर्पित किए गए है। इन्हें पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष भी कहा जाता है। मान्यता के अनुसार इस दौरान हमारे पितर पितृ लोक से धरती पर आते हैं। और अपने स्वजनों की तरक्की व खुशी को देखकर प्रसन्न होते हैं। वहीं इस समय धरती पर निवास कर रही उनकी पीढ़ी इस दौरान उन्हें श्राद्ध व तर्पण से तृप्त कर प्रसन्न करती है। ऐसे में इस साल 2023 में श्राद्ध पक्ष 29 सितम्बर से प्रारंभ होकर 14 अक्टूबर तक चलेगा। ऐसे में ये अभी से जान लें धरती पर आए पितर श्राद्ध पक्ष के आखिरी दिन अपने लोक वापस लौटते हैं। ऐसे में उनकी वापसी के बाद कुछ विशेष तरह के संकेत आपको उनकी खुशी या नाराजगी से जुड़े मिलते हैं, जो भले ही आपको इस साल 14 अक्टूबर के आसपास से मिलने शुरु हो जाएंगे, लेकिन उचित होगा कि इनहें आप आज से ही जान लें…