Business
how to start copy factory at home business news how to Apply loan by government – हिंदी
04
आज, अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ते हुए, वह अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है. अन्य युवा भी उसे देखकर कई छोटे-छोटे रोजगार में लग रहे हैं. उसका सफर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, और उसकी ख्वाहिश है कि वह अपने काम को और भी विस्तारित करें. आज उसकी कंपनी में लगभग चार मजदूर काम करते हैं, जिन्हें वह 12,000 से 15,000 रुपए मासिक वेतन देते हैं. कारीगरों के काम, रूम किराया, मजदूरों की लागत और अन्य खर्चों को वहन करने के बाद, वह प्रतिमाह लगभग 35,000 रुपए से अधिक की आमदनी कमा रहा है.