कुल्हड़ बिज़नेस कैसे शुरू करें . Kulhad Business Setup in 20K . Earn Lakhs Monthly.

Last Updated:December 05, 2025, 14:11 IST
Low Investment Business: सिर्फ 20 हजार रुपये में घर पर ही कुल्हड़ बनाने का बिज़नेस शुरू किया जा सकता है. कम निवेश और बढ़ती मांग के चलते यह काम महीने में लाखों रुपये तक की कमाई का मौका देता है. पर्यावरण–अनुकूल होने के कारण कुल्हड़ मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और युवा उद्यमियों के लिए यह सुनहरा अवसर बन चुका है.
आजकल कुल्हड़ में चाय-कॉफ़ी परोसने का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ रहा है. मिट्टी की ख़ुशबू और देसी स्वाद के कारण लोग कुल्हड़ में चाय पीना ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसे में घर से छोटा-सा कुल्हड़ बिज़नेस शुरू करके अच्छी कमाई का मौका मिल रहा है, वह भी सिर्फ़ 20 हज़ार रुपये के निवेश से. यह बिज़नेस बाज़ार की बढ़ती मांग को पूरा करने का एक बेहतरीन तरीका है.

बाज़ार में कुल्हड़ बनाने का बेसिक सेट-अप बहुत सस्ता मिलता है. मिट्टी, इलेक्ट्रिक चाक, छोटा भट्ठा और पैकेजिंग की पूरी मशीनरी 15 से 20 हज़ार रुपये में तैयार हो जाती है. इतनी कम लागत में रोज़ाना 1,000 से 1,400 कुल्हड़ बनाना संभव है. इन कुल्हड़ों को बाज़ार में 1.30 से 1.50 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बेचने पर रोज़ 1,300 से 2,100 रुपये तक की कमाई हो सकती है.

महीने के हिसाब से देखें तो यह कमाई 30 हज़ार से 45 हज़ार रुपये तक आराम से पहुँच सकती है. यानी घर बैठे एक स्थिर और बढ़िया आय का स्रोत बन सकता है. सबसे ख़ास बात यह है कि इस काम के लिए किसी बड़े अनुभव की भी ज़रूरत नहीं होती. थोड़ी सी प्रैक्टिस से कोई भी कुल्हड़ बनाना सीख सकता है.
Add as Preferred Source on Google

सरकार भी इस धंधे को बढ़ावा दे रही है. “कुम्हार सशक्तीकरण योजना” के तहत इलेक्ट्रिक चाक और छोटी मशीनरी पर सब्सिडी मिलती है. कई जगह लाभार्थियों को बहुत कम कीमत में पूरा सेट-अप मिल रहा है. सब्सिडी लेने के बाद शुरुआती खर्च और भी कम हो जाता है और कमाई की संभावनाएँ ज़्यादा बढ़ जाती हैं. यह योजना इस पारंपरिक बिज़नेस को शुरू करने वालों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है.

जो लोग आगे बढ़कर बड़े स्तर पर काम करना चाहते हैं, उनके लिए फ्रैंचाइज़ मॉडल भी अच्छा विकल्प है. कई चाय ब्रांड अपने कियोस्क शुरू करवाने का मौका दे रहे हैं. हालाँकि इनकी लागत ज़्यादा होती है, लेकिन कम समय में निवेश वापस मिलने की संभावना रहती है. घर से छोटा काम शुरू करके धीरे-धीरे फ्रैंचाइज़ की ओर बढ़ा जा सकता है, जिससे बिज़नेस का तेज़ी से विस्तार होता है.

घर से कुल्हड़ बिज़नेस शुरू करने की प्रक्रिया भी काफ़ी आसान है.पहले सरकारी योजना की जानकारी लेकर सब्सिडी के लिए अप्लाई करें. फिर छोटा सेट-अप ख़रीदकर कुल्हड़ बनाना सीखें. उसके बाद आसपास के चाय स्टॉल, ढाबों और कैफ़े को सप्लाई देना शुरू करें. शुरुआती ऑर्डर भी 1,000-2,000 कुल्हड़ के आराम से मिल जाते हैं.

इस तरह यह बिज़नेस न सिर्फ़ कमाई का अच्छा विकल्प है, बल्कि पर्यावरण-अनुकूल मिट्टी के बर्तनों को बढ़ावा देने का तरीका भी है. अगर आप कम बजट में नया काम शुरू करना चाहते हैं, तो कुल्हड़ बिज़नेस एक बढ़िया और फ़ायदेमंद विकल्प बन सकता है, क्योंकि यह बाज़ार की माँग और सरकारी सहयोग दोनों के साथ जुड़ा हुआ है.
First Published :
December 05, 2025, 14:11 IST
homerajasthan
घर बैठे शुरू करें कुल्हड़ का काम, मांग इतनी कि प्रोडक्शन कम पड़ जाए! महीने….



