Rajasthan
How to take care of dairy animals in rainy season increase milk of animals – हिंदी

02
पशुपालन विशेषज्ञ डॉ रावताराम भाखर ने Local18 को बताया पशुओं के खून में पाए जाने वाले सूक्ष्म परजीवी जैसे फाइलेरिया, बबेसिया और ट्रिपैनोसोमा किलनी से फैलने वाले परजीवी स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं. गाय या भैंस में अधिकतर देखा जाता है कि लीवर में चपटे कृमि हो जाते हैं. इससे उन्हें भूख न लगना, निचले जबड़े के बीच सूजन आ जाना, हल्का बुखार, कमजोरी जैसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत ही पशु चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए.