Rajasthan
Only three days given for planning, offices open on holidays | प्लान के लिए दिए सिर्फ तीन दिन, छुट्टी के दिन खुले दफ्तर

जयपुरPublished: Dec 24, 2023 12:10:43 pm
भजनलाल सरकार: मंत्रिमंडल बनने से पहले हर विभाग का तैयार हो रहा सौ दिन का प्लान, मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अधिकारियों की बैठक लेते हुए।
जयपुर. तबादलों की संभावना से नौकरशाही में काम की रफ्तार धीमी है। नई सरकार में अभी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ। इस बीच भजनलाल सरकार ने सौ दिन के प्लान को तीन दिन में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। प्लान के साथ सरकार ने सभी विभागों से यह भी जानकारी मांगी है कि कौन सा काम है,जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री से कराना है।