Hrithik Roshan gave himself a special GIFT on his 48th birthday adopted stray dog Mowgli noddv

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज अपना 48वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं. एक्टर को सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां मिल रही हैं और उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें इस खास मौके पर उन्हें कई तौहफे भी मिले होंगे. लेकिन इस खास दिन किसी और के गिफ्ट का इंतजार करने के बजाए ऋतिक ने खुद को ही एक खास तौहफा दे दिया है. इस तौहफे का नाम है ‘मोगली’ (Mowgli). दरअसल ऋतिक ने अपने जन्मदिन से ठीक पहले एक बेहद खास काम किया है और अपने इस खास दोस्त ‘मोगली’ की झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.
अपने जन्मदिन से एक दिन पहले, सुपरस्टार ने दुनिया से अपने परिवार के एक नए सदस्य से मिलवाया है, जो है एक इंडी-स्ट्रे डॉग (आवारा कुत्ता). ऋतिक ने मोगली का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक्टर के साथ उनके घर में खेलता हुआ नजर आ रहा है. ऋतिक ने इस वीडियो के कैप्शन में बताया है कि आखिर उन्हें सड़कों पर खूमने वाला ये आवारा कुत्ता कहां से गोद लिया है.
ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा,”हेलो दोस्तों, मैं मोगली हूं. ये मेरा नाम रखा गया है. मैं रोजी नाम की महिला को एक कार के नीचे मिला हूं, जो मेरे जैसे कई पप्पी का ध्यान रखती हैं. हम जैसे पप्पीज के लिए इस दुनिया को रहने की एक खूबसूरत जगह बनाने के लिए आपका शुक्रिया रोजी. तो अब मुझे लगता है कि मैं आप लोगों से काफी मिलने वाला हूं, तो जब भी आप मुझे देखें, मुझे ‘हाय’ जरूर कहें.’ ऋतिक इस पोस्ट के साथ हैशटैग शेयर किए हैं, #adopted #indiepup #indianindies #dogsofinstagram #arenticute
Hello world – its me Mowgli!! Atleast that’s what my hooman calls me – I was found under a car by the lovely Rosy who takes care of so many like me – thanks you miss for making the world a better place for the furry folk… pic.twitter.com/HdBPynJfqs
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 9, 2022
ऋतिक के इस पोस्ट पर अब उनके फैंस मोगली की क्यूटनेस पर काफी फिदा हो रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने ऋतिक के इस पोस्ट पर कमेंट किया है, ‘अब तक का सबसे अच्छा फैसला. हाय मोगली.’ वहीं टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, कृति सेनन जैसे कई सितारों ने ऋतिक के घर आए इस नन्हें मेहमान मोगली का दिल से स्वागत किया है.

ऋतिक रोशन ने अपने इस नए पप्पी का नाम मोगली रखा है.
हाल के दिनों में, ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल जय शेट्टी की पहल हेल्प इंडिया ब्रीद के लिए धन जुटाने, ट्रांसजेंडर समुदाय का समर्थन करने, स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के अलावा, पैरालिंपिक में भारतीय प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए किया है.
ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर, अभिनेता और उनके फैंस को बेहद खास तोहफा मिला है. मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक देखकर उनके फैन बेहद खुश हैं. फिल्म से ऋतिक का फर्स्ट लुक जारी करते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. जिसके अनुसार फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ ही सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं, जबकि राधिका आप्टे भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hrithik Roshan