Entertainment

रितिक रोशन प्रस्तुत करेंगे अपने एक्टिंग कोच विनोद रावत के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ‘पुश्तैनी’; 21 जून से देश के सभी सिनेमाघरों में

निराला समाज टीम

एक बेहतरीन फिल्म महज़ उस फिल्म के लिए काम करने के लिए इकट्ठा किये गये क्रू के सदस्यों द्वारा नहीं बनाई जाती है, बल्कि कोई भी फिल्म एक ऐसी टीम द्वारा बनाई जाती है, जो एक परिवार की तरह मिलजुल कर और पूरी शिद्दत के साथ काम करती है। गौरतलब है कि रितिक रोशन ने अपने एक्टिंग कोच विनोद रावत की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म ‘पुश्तैनी’ को प्रस्तुत करने का फैसला किया है। यह फिल्म 21 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। एक एक्टिंग कोच के तौर पर विनोद रावत रितिक रोशन के साथ साल 2017 में रिलीज़ हुई और बेहद सराही गई फिल्म ‘काबिल’ के समय से ही जुड़े हुए हैं। इसके अलावा, विनोद ‘सुपर 30’, ‘विक्रम वेधा’, ‘वॉर’ और इस साल रिलीज़ हुई फिल्म ‘फाइटर’ के लिए भी रितिक रोशन के साथ काम कर चुके हैं।

‘पुश्तैनी’ का प्रीमियर दक्षिण एशिया में पिछले साल मुम्बई में आयोजित एमएएमआई फिल्म फेस्टिवल महोत्सव में हुआ था। इस फिल्म में मेहमान कलाकार के रूप में राजकुमार राव का ऐसा अंदाज़ नज़र आएगा, जो आपका दिल जीत लेगा। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘पुश्तैनी’ से बतौर निर्देशक डेब्यू करने जा रहे विनोद रावत की बतौर अभिनेता, लेखक और निर्माता भी यह पहली फिल्म है।

रितिक रोशन ने फिल्म ‘पुश्तैनी’ को पहली बार पिछले साल देखा था। फिल्म देखने के अपने अनुभव को साझा करते हुए रितिक ने कहा, “विनोद रावत की फिल्म देखकर मुझे आश्चर्य हुआ और मैं उनकी फिल्म से काफी प्रभावित हुआ।”

‘पुश्तैनी’ एक ऐसे संघर्षरत अभिनेता भुप्पी (रावत) की कहानी है, जो एक शर्मसार कर देने वाले स्कैंडल में बुरी तरह से फंस जाता है और ऐसे में उसके पास स्टारडम हासिल करने का बस एक आखिरी मौका बचता है। मगर जल्द ही उसे अपने पुश्तैनी गाँव लौटना पड़ता है। इस दौरान, वह पहाड़ों का एक लम्बा सफर तय करता है और अजनबियों के साथ अपने अनुभवों को साझा करता चला जाता है। ऐसा करते वक्त उसे इस बात का एहसास ही नहीं होता है कि आगे उसके साथ क्या कुछ होने वाला है।

रितिक रोशन ने फिल्म के साथ अपने जुड़ाव को लेकर कहा, “विनोद रावत ने भुप्पी का किरदार निभाकर न सिर्फ एक उम्दा अभिनेता होने का परिचय दिया है, बल्कि एक निर्देशक के तौर पर भी उन्होंने अपनी काबिलियत को साबित किया है। मुझे हैरानगी है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी विनोद ने कैसे दिल को छू लेने वाली इतनी बढ़िया फिल्म बनाई है, जो खत्म हो जाने के बाद भी मेरे दिल में एक खुशनुमा याद की तरह ठहर गई है। मुझे विनोद द्वारा भरोसेमंद तरीके से उठाए गए इस अगले कदम पर बेहद नाज़ है और उनकी फिल्म को प्रस्तुत करने को लेकर मैं काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूँ। यह फिल्म उन सभी लोगों को समर्पित है, जो सपने देखते हैं, अपने डर को मात देकर आगे निकलने की कोशिश करते हैं और पूरी ईमानदारी के साथ अपने सपनों को सच कर दिखाते हैं।”

उल्लेखनीय है कि हरफ़नमौला विनोद रावत बेहद लोकप्रिय साबित हुई और इंटरनेशनल एम्मी अवॉर्ड के लिए नामांकित की गई वेब सीरीज़ ‘आर्या’ के पहले सीज़न के रिलीज़ के बाद चर्चा में आए थे। सुष्मिता सेन स्टारर इस सीरीज़ को विनोद रावत ने निर्देशक राम माधवानी के साथ मिलकर निर्देशित किया था। फिल्म एण्ड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के छात्र रहे चुके फिल्म मेकर विनोद रावत ‘पुश्तैनी’ के बारे में बात करते हुए इस फिल्म को अपने दिल के बेहद करीब ठहराते हैं। उन्होंने इस फिल्म से जुड़ने और अपना सहयोग देने के लिए रितिक रोशन का भी तहे-दिल से शुक्रिया अदा किया।

विनोद रावत ने इस मौके पर कहा, “एक फिल्म मेकर के लिए सबसे बड़ी बात होती है पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना अगला कदम उठाना और उसमें दिखाया जाने वाला उसके दोस्तों का यकीन। मुझे रितिक रोशन के रूप में ऐसे व्यक्ति का साथ मिला है, जिन्हें मैं लम्बे समय से जानता हूँ और उन्हें मैं एक व्यक्ति के रूप में बेहद पसंद करता रहा हूँ। मेरी फिल्म के साथ उनका जुड़ना मेरी के लिए कोई मामूली बात नहीं है। मुझे पहले भी उनके साथ काम करने का मौका मिला है और इस बात हम फिर साथ आए हैं, मगर इस बार किसी और स्वरूप में। इस नये जुड़ाव को लेकर मैं काफी रोमांचित महसूस कर रहा हूँ।”

विनोद रावत ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए आगे कहा, “एमएएमआई फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की प्रीमियर के दौरान मिली सफलता के बाद मैं इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हूँ कि यह फिल्म अब जल्द ही देशभर के दर्शकों के बीच दिखाई जाएगी। मैं राजकुमार राव का भी विशेष रूप से धन्यवाद् करना चाहूँगा कि उन्होंने मेरे रचनात्मक दृष्टिकोण में गहरा विश्वास जताया और मेरी फिल्म को ना सिर्फ सपोर्ट किया, बल्कि फिल्म में एक स्पेशल कैमियो करने के लिए भी हामी भरी। यह फिल्म मेरे दिल के करीब इसलिए भी है, क्योंकि इस फिल्म को मेरे पुश्तैनी गाँव में फिल्माया गया है, जो कि उत्तराखंड में स्थित है। मेरी फिल्म में बाप-बेटे के रिश्ते, माइग्रेशन से जुड़ी चुनौतियों और एक्टर बनने की चाहत रखने वाले शख्स की जटिल यात्रा संबंधी तमाम संवेदनशील मुद्दों को बड़े ही मार्मिक तरीके से पेश किया गया है।”

उल्लेखनीय है कि ‘पुश्तैनी’ में कुछ ऐसे कलाकार भी नज़र आएँगे, जिनका अभिनय से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे कलाकारों में खुद विनोद रावत के परिजनों के नाम भी शुमार हैं। इतना ही नहीं, इस फिल्म की सह-लेखिका रीता हीर ने भी इस फिल्म में एक बेहद अहम् किरदार निभाया है।

फिल्म ‘पुश्तैनी’ को लोटस डस्ट पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित किया गया है। इसे पैन इंडिया स्तर पर 21 जून को सिनेमाघरों में शिलादित्य बोरा की कंपनी प्लाटून डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा रिलीज़ किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्लाटून डिस्ट्रीब्यूशन वही कंपनी है, जिसे रोहन गेरा द्वारा निर्देशित और कान फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित फिल्म ‘सर’, चेतन ताम्हाणे की बहुचर्चित और वेनिस फिल्म महोत्सव में सम्मानित ‘कोर्ट’, अनामिका हकसार द्वारा निर्देशित और सर्वप्रथम सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की गई ‘घोड़े को जलेबी खिलाने ले जा रिया हूँ’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj