अनसूया सेनगुप्ता-पायल कपाड़िया की कायल हुईं हुमा कुरैशी, कंपनियों से की अपील- ‘छोटी फिल्मों को सपोर्ट करें’
मुंबई. 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय कलाकारों और फिल्मों का जलवा रहा. कान्स के रेड कार्पेट पर कियारा आडवाणी, ऐश्वर्या राय बच्चन, जैकलीन फर्नांडिज समेत कई एक्ट्रेसेज ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा. कोलकाता में जन्मी अनसूया सेनगुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. वहीं, पायल कलपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने ग्रां पी जीता. ये दोनों ही कम बजट वाली फिल्में थीं. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने इस पर खुशी जताई. उन्होंने मेकर्स से छोटे बजट और स्वतंत्र फिल्मों को फाइनेंस करने की अपील की.
अनसूया सेनगुप्ता कोलकाता की रहने वाली हैं. उन्होंने ये अवॉर्ड बल्गेरियाई निर्देशक कॉन्स्टेंटिन बोजानोव की ‘द शेमलेस’ में दमदार रोल निभाने पर मिला. यह अवॉर्ड कान्स फिल्म फेस्टिवल के ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में मिला है. एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को उम्मीद है कि ब्रांड और कंपनियां ऐसे लोगों को कान फेस्टिवल में भेजेगी जो छोटी और स्वतंत्र फिल्मों का समर्थन करते हैं बजाय उन लोगों को जिनका फिल्मों से कोई लेना -देना नहीं है.
हुमा कुरैशी का पोस्ट.
हुमा कुरैशी के ये कमेंट्स अनसूया सेनगुप्ता के बेस्ट एक्ट्रेस और ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को ग्रां प्री जीतने के बाद आई है. हुमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ टीम की एक तस्वीर साझा की, जिसे कान फिल्म फेस्टिवल के दूसरे सबसे बड़े पुरस्कार ग्रां प्री से सम्मानित किया गया है.
हुमा कुरैशी को हुआ इन एक्ट्रेसेज पर गर्व
हुमा कुरैशी ने तस्वीर को कैप्शन दिया, “आप सभी पर बहुत गर्व है- पायल कपाड़िया, कंटारी कनमानी , दिव्या प्रभा, छाया कदम. उम्मीद बरकरार है.” इसके बाद हुमा ने एक और पोस्ट लिखा, “कान फिल्म फेस्टिवल एक फिल्म फेस्टिवल है जहां कला का जश्न मनाया जाता है. मुझे सच में उम्मीद है कि इनमें से कुछ ब्रांड/कंपनियां सैकड़ों डॉलर खर्च कर ऐसे लोगों को भेजेगी जो छोटी और स्वतंत्र फ़िल्में बनाते हैं, बजाय इसके कि जिनका फि ल्मों से कोई लेना-देना नहीं है.”
Tags: Bollywood actress, Festival De Cannes, Huma Qureshi
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 14:40 IST