हुमा कुरैशी ने शेयर की फोटो, कहा- ‘जिंदगी एक बड़ा कैनवास, इसमें सारे रंग भर दो’

नई दिल्ली. बीते दिनों पॉलिटिकल वेब सीरीज ‘महारानी’के सीजन-3 में नजर आईं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. खासतौर पर इंस्टाग्राम पर अपने लुक को लेकर तो वह काफी चर्चा में रहती हैं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक खूबसूरत नोट भी लिखा है.
एक्टिंग की दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस हुमा कुरैसी ने अपने करियर में अक्षय कुमार और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे एक्टर के साथ काम किया है. अपने हर अवतार से वह दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शेयर कर जिंदगी जीने का एक तरीका भी फैंस को बताया है.
‘हीरामंडी’ की शूटिंग के दौरान डिप्रेशन में थीं ये एक्ट्रेस, 1 सीन के लिए लगा दी थी पूरी जान, खुद किया खुलासा
वायरल हुईं हुमा की लेटेस्ट फोटोएक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह नेवी ब्लू को-ऑर्ड सेट और वाइट क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं. हुमा ने ये फोटोज शेयर करते हुए कहा कि ‘जिंदगी एक बड़ा कैनवास, इसमें सारे रंग भर दो’. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं.
हुमा ने अब तक हर बड़े स्टार के साथ काम किया है.
कैसा है फोटो में एक्ट्रेस का लुकसामने आई फोटोज में हुमा कुरैशी बली की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को नेचुरल मेकअप और स्नीकर्स से पूरा किया. फोटो में वह एक कैनवास पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं. उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जिंदगी एक बड़ा सा कैनवास है… इसमें सारे रंग डाल दो… किसने कहा कि आपको लाइन के बीच में पेंट करना है…’
बता दें कि हुमा ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर ‘जॉली एलएलबी 3’ के लिए तैयारी शुरू कर दी है, सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित ‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी और दूसरी फिल्म 2017 में.
Tags: Bollywood actress, Bollywood news, Huma Qureshi
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 17:36 IST