अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ फिल्म में नजर आएंगी हुमा कुरेशी, शुरू हुई मूवी की शूटिंग, राजस्थान में लगा है सेट

मुंबई. साल 2013 में ‘अरशद वारसी’ और ‘वमन इरानी’ स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ रिलीज हुई थी. रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. डायरेक्टर सुभाष कपूर की ये फिल्म ना केवल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा कमाने में सफल रही थी, बल्कि लोगों के दिल में इसकी कहानी उतर गई थी. फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया था. फिल्म की इस अपार सफलता के बाद इसका पार्ट-2 भी रिलीज कर दिया गया.
जॉलीएलएलबी-2 को भी लोगों ने खूब प्यार दिया और ये फिल्म हिट रही. पहले पार्ट में अरशद वारसी के साथ अमृता राव लीड रोल में नजर आईं थीं. लेकिन फिल्म के पार्ट-2 में अक्षय कुमार और हुमा कुरेशी फिल्म के लीड रोल निभाते नजर आईं थीं. अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ही फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही हुमा कुरेशी ने भी फिल्म के तीसरे पार्ट में एंट्री ले ली है. अब हुमा कुरेशी जॉली एलएलबी-3 में नजर आने वाली हैं.
FIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 16:10 IST