सुनसान फैक्ट्री में छुपा है शिकारी! हर कदम पर खतरा…भीलवाड़ा में पैंथर की दहशत से डरे लोग

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 21, 2025, 17:16 IST
आसींद वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुलाबपुरा में एक बंद पड़ी फैक्ट्री में पैंथर के मूवमेंट की सूचना मिली है, क्योंकि कुंभलगढ़ और रामगढ़ पाली सेंचुरी के नजदीक होने के कारण यहां पर अक्सर वन्यजीवों का मूवमेंट होत…और पढ़ेंX
कैमरे के नजदीक आया पैंथर
हाइलाइट्स
बंद फैक्ट्री में पैंथर की मूवमेंट से दहशत.सीसीटीवी में पैंथर की हलचल कैद हुई.वन विभाग ने पैंथर रेस्क्यू के लिए टीम बनाई.
भीलवाड़ा:- भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में हाईवे की निकट स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री में पैंथर की मूवमेंट के बाद दहशत का माहौल हो गया. पैंथर की मूवमेंट की सूचना पर भीलवाड़ा का वन विभाग हाई अलर्ट मोड पर आ गया. पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की स्पेशल टीम ने फैक्ट्री में ट्रैप लगाए हैं. बंद पड़ी फैक्ट्री में पैंथर की हलचल फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा था कि पैंथर पिंजरे के निकट आकर वापस चला गया. पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग द्वारा एक स्पेशल टीम बनाई है, जो पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए स्ट्रेटजी मना रही है.
वन्यजीवों का देखा गया मूवमेंटवन विभाग के उपवन संरक्षक गौरव गर्ग ने कहा कि आसींद वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुलाबपुरा में एक बंद पड़ी फैक्ट्री में पैंथर के मूवमेंट की सूचना मिली है, क्योंकि कुंभलगढ़ और रामगढ़ पाली सेंचुरी के नजदीक होने के कारण यहां पर अक्सर वन्यजीवों का मूवमेंट होता है. टीम को तीन दिन से एक बंद पड़ी फैक्ट्री में वन्य जीव के घूमने की सूचना मिल रही थी.
इस पर वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची है और उन्होंने पिंजरा और कैमरा लगाए हैं और वहां पर मिले फुट प्रिंट और सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए विजुअल के आधार पर इस बात की पुष्टि हुई है कि बंद पड़ी फैक्ट्री में पैंथर का मूवमेंट है. पैंथर को रेस्क्यू करने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है. इन्होंने फैक्ट्री में अलग-अलग जगह पर ट्रैप लगाए हैं और फैक्ट्री के एंट्री गेट पर वन विभाग की टीम भी तैनात की गई है. पैंथर को जल्द रेस्क्यू कर लिया जाएगा.
बंद पड़ी फैक्ट्री में 3 दिन से घूम रहा था पैंथरयह फैक्ट्री लंबे समय से बंद थी, जिसके कारण यहां पैंथर के मूवमेंट बड़ी है और वन विभाग को भी सूचना मिल रही थी. इसका सत्यापन करने के लिए वन विभाग ने भी यहां का अवलोकन किया है और फुटप्रिंट यहां पर वन विभाग की टीम को मिले हैं, जिसके कारण टीम ने यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए, जिसमें यह पैंथर देखा गया है.
सुरक्षित रहने के आशियाना ढूंढते वन्य जीवअधिकतर वन्य जीवों का नेचर होता है कि वह अपने रहने के लिए एक सुरक्षित जगह ढूंढते हैं. ऐसे में यह फैक्ट्री बीते 3 सालों से बंद पड़ी हुई है, जिसके कारण यह साबित होता है कि आमतौर पर देखा जाता है कि कोई भी वन्य जीव अपने रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान ढूंढता है और इसके कारण ही पैंथर की मूवमेंट यहां पर हुई है, क्योंकि यह लंबे समय से बंद फैक्ट्री थी, जिसके कारण पैंथर यहां पर आया है.
उपवन संरक्षक गौरव गर्ग ने Local 18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि मेरी आमजन से अपील है कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है और जो जंगल के पास के क्षेत्र में रहने वाले लोग हैं,उनसे खास तौर पर अपील है कि रात को अकेले नहीं निकले और विशेष तौर पर ध्यान रखें.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 21, 2025, 17:16 IST
homerajasthan
बंद पड़ी फैक्ट्री में दिखा खूंखार जीव, सीसीटीवी में कैद हुई पेंथर की मूवमेंट