Rajasthan
पति-पत्नी रेल पुल पर बना रहे थे रील, ट्रेन आती देख 90 फीट गहरी खाई में कूदे…

OMG : गोरमघाट रेलवे पुल पर पति पत्नी रील बना रहे थे. उसी दौरान सामने से ट्रेन आ गयी. ट्रेन आती देख पति पत्नी घबराकर 90 फीट गहरी खाई में कूद पड़े. उस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ है. रेलवे और वन विभाग दोनों ने मामले में निर्देश जारी किए हैं. गोरमघाट पुल के पास रेलवे ने दो गैंगमैन तैनात कर दिए हैं.