पति ने बारिश में स्कूटी से घूमने पर लगाई रोक, बच्चे सहित गायब हो गई बीवी, आधी रात इस हाल में मिली

आज के समय में लोगों के अंदर पेशेंस की कमी हो गई. जरा सी बात पर गुस्से में लोग ऐसे काम कर जाते हैं, जिसे लेकर आगे जाकर सिर्फ अफसोस किया जा सकता है. कई लोगों को तो अफसोस जताने का भी मौका भी नहीं मिलता. ऐसा ही एक मामला अजमेर से सामने आया, जहां एक छोटी सी बात पर नाराज होकर पत्नी ने अपने चार महीने के बच्चे के साथ जान दे दी. दोनों का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया.
मामला धोलाभाटा जगदंबा कॉलोनी का है. सोमवार को शाम में यहां रहने वाली एक महिला अपने चार महीने के बच्चे के साथ गायब हो गई थी. उसके पति ने मोहल्ले और रिश्तेदारों के पास उसकी तलाश की. उसके बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. अचानक रात को उन्हें एक कॉल आया. इसमें जानकारी दी गई कि उनकी पत्नी और बच्चे का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला है. इस खुदखुशी की जो वजह सामने आई, उसने सबको हैरान कर दिया.
स्कूटी चलाने को हुई थी बहसजानकारी के मुताबिक़, 24 साल की प्रियंका की शादी अमृतसर के करण से सालभर पहले हुई थी. प्रियंका की मां अकेली अजमेर में रहती थी. इस कारण मई में प्रियंका अपने बच्चे हृद्यांश के साथ अजमेर आ गई थी. करण उससे मिलने आते रहता था. इस बार जब करण आया तब प्रियंका ने उसे घूमने ले चलने को कहा. वो पति के साथ स्कूटी पर घूमने जाना चाहती थी. लेकिन बारिश की वजह से उसकी मां और पति ने इंकार कर दिया. इस छोटी सी बात पर नाराज होकर प्रियंका अपने बच्चे के साथ घर से बाहर निकल गई.
ट्रेन से कटकर हुई मौतथानाप्रभारी श्यामसिंह चरण ने बताया कि सोमवार को रात में उन्हें जानकारी मिली कि मदार रेलवे ट्रैक पर एक महिला और चार महीने के बच्चे का शव पड़ा है. जब उसके पास के बैग की जांच की गई तो दोनों की पहचान हो गई. परिवार वालों को इसकी जानकारी दी गई. शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया और फिर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
Tags: Ajmer news, Crime News, Husband Wife Dispute, Shocking news, Suicide attempt
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 11:05 IST