Husband brutally murdered wife lover in jaipur boyfriend came to meet from delhi death in love rjsr

जयपुर. राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में आज एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या (Murder) कर दी गई. यह युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका (Lover) से मिलने के लिये दिल्ली से जयपुर आया था. लेकिन जयपुर आते ही उसका मर्डर कर दिया गया. वारदात के बाद महिला का पति मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. मृतक युवक के शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल में जुटी है.
पुलिस के अनुसार वारदात आज तड़के विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 17 पर उद्योग विहार क्षेत्र में हुई. दिल्ली निवासी युवक जयपुर में रह रही अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए सुबह बस से जयपुर आया था. महिला भी अपने पुराने प्रेमी से मिलने के लिये पहुंच गई थी. लेकिन इस बात की भनक महिला के पति को लग गई. उसके बाद पति पत्नी का पीछा करते हुये वहां पहुंच गया.
उद्योग विहार में बस से उतरा था युवक
दिल्ली का यह युवक सुबह करीब पांच बजे विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 17 पर उद्योग विहार में बस से उतरा था. युवक की प्रेमिका उसे लेने बस स्टैंड पर पहुंच चुकी थी. लेकिन जैसे ही दोनों ने मुलाकात की तो पीछे से महिला का पति वहां आ पहुंचा. उसने आव देखा ना ताव और पत्नी के प्रेमी की चाकू से वारकर हत्या कर दी. उसके बाद वहां से भाग छूटा.
सर्दी के कारण बाहर लोग कम ही थे
चूंकि वारदात का समय तड़के का था और सर्दी के कारण लोग भी बाहर कम ही थे. इसलिये जल्दी से किसी को इसका पता नहीं चल पाया. बाद में वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है.
हाल ही में ऐसा ही एक और मामला सामने आया था
उल्लेखनीय है कि हाल ही में जयपुर में ऐसा ही एक और मामला सामने आया था. जयपुर के प्रतापनगर इलाके में एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ एक अपार्टमेंट में रह रहा था. लेकिन महिला का पति ढूंढते हुये यहां गया था. वह जैसे ही अपार्टमेंट पहुंचा तो युवक घबरा गया. उसने डर के मारे अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Murder case, Rajasthan latest news