एक महीने पहले विदेश से लौटा शौहर, रोमांटिक सपने देखने लगी बेगम, अब अस्पताल में बहा रही आंसू

दुनिया की हर महिला का सपना होता है कि उसे एक प्यार करने वाला जीवनसाथी मिले. ऐसा पार्टनर जो उसके सुख और दुःख का साथी हो. जो उसका अच्छे और बुरे समय में साथ दे. जब एक महिला को ऐसा पति मिलता है तो उसकी किस्मत बदल जाती है. उसकी जिंदगी खुशियों से भर जाती है. लेकिन इसके उलट जब साथ ना देने वाला, मारने वाला शौहर मिल जाता है तो महिला जीते जी नर्क भोग लेती है.
चूरू की रहने वाली एक महिला का शौहर महीने भर पहले विदेश से आया था. अपने पति के लौटने की खबर सुनने के बाद से महिला पलकें बिछाकर पति का इन्तजार कर रही थी. लेकिन उसे क्या पता था कि जल्द ही उसके सारे सपने और अरमान चकनाचूर होने वाले हैं. वापस लौटने के एक महीने बाद ही महिला के शौहर ने उसे अस्पताल में एडमिट करवा दिया. महिला के घरवालों ने उसे गंभीर हालत में एडमिट करवाया और महिला के शौहर के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.
पैसों के लालच में मारपीटझरिया की रहने वाली 32 साल की शहनाज की शादी पंद्रह साल पहले सीकर के बलोदी गांव के रहने वाले मोहम्मद आरिफ से हुई थी. मोहम्मद आरिफ विदेश में रहता है. एक महीने पहले ही वो वापस लौटा था. आरिफ अपनी बीवी के पिता को जमीन बेचकर पैसे मांग रहा था. जब आरिफ को पैसे नहीं मिले तब उसने शहनाज को बुरी तरह तरह पीटा. इतना ही नहीं गर्म प्रेस उसके जांघ में सटा दिए. इससे महिला की बायीं जांघ और पैर बुरी तरह झुलस गए.
शरीर पर मिले गहरे घावअस्पताल में एडमिट शहनाज की बॉडी पर डॉक्टर्स को और भी कई गहरे घाव मिले हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसके साथ काफी मारपीट की गई है. इसके बाद उसे जलाया गया है. शहनाज के पीहर वालों ने पुलिस में इसके खिलाफ केस दर्ज करवाया है. अब डॉक्टर्स की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाई करने में जुट गई है.
Tags: Ajab Gajab, Brutal crime, Domestic violence, Husband and wife, Husband Wife Dispute, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 15:17 IST