Husband Wife News : पत्नी लगा रही थी झाड़ू, पति की नींद में पड़ गया खलल, उठते ही बन गया हैवान, पहुंचा दिया अस्पताल

Last Updated:May 03, 2025, 10:17 IST
Churu News : चूरू में एक पति की हैवानियत समाने आई है. पत्नी के झाड़ू लगाने से पति की नींद में खलल पड़ गया था. इससे गुस्साए पति ने झाड़ू से ही पत्नी को इतना पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी पति पहले भी उसे कई बार पीट चुका है.
हाइलाइट्स
पति ने पत्नी को झाड़ू से पीटा, अस्पताल में भर्तीपति की नींद में खलल से गुस्से में आयापुलिस मामले की जांच में जुटी
चूरू. पति पत्नी के रिश्ते आपसी प्यार के होते हैं. घर के काम भी पति और पत्नी मिलकर करते हैं तो जिंदगी की गाड़ी सहज तरीके से चलती रहती है. लेकिन कई पति ऐसे भी होते हैं जो ना तो खुद काम करते हैं और ना ही अपनी दिनचर्या में कोई खलल बर्दास्त करना चाहते हैं. गलती से अगर पत्नी से ऐसा कुछ हो भी जाए तो वे भूचाल खड़ा कर देते हैं. चूरू जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. पत्नी के झाड़ू लगाने से पति की नींद में खलल पड़ गया था. बस फिर क्या था पति ने पत्नी को झाड़ृ से ही इस कदर पीटा कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ा.
पुलिस के अनुसार पति की हैवानियत का यह मामला सदर थाना इलाके के बूंटिया गांव में सामने आया है. वहां एक पति ने अपनी पत्नी को झाड़ू से इतना पीटा कि वह बुरी तरह से जख्मी हो गई. पीड़ित पत्नी को राजकीय भरतिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता के पीहर वालों ने उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पीड़िता 6 अप्रैल को ही वापस ससुराल गई थीपीड़िता ललिता के भाई जगदीश ने बताया कि उसकी बहन की शादी 2019 में बूंटियां गांव निवासी ओमप्रकाश के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ओमप्रकाश ललिता को प्रताड़ित करता आ रहा है. पहले भी ओमप्रकाश ने ललिता को मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था. लेकिन 6 अप्रैल 2024 को दोनों के बीच सुलह होने पर वह अपने ससुराल वापस चली गई थी. फिर भी ओमप्रकाश के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ.
ललिता का अस्पताल में इलाज चल रहा हैअस्पताल में भर्ती 22 साल की ललिता ने बताया कि उसकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. वह शुक्रवार को सुबह कमरे में झाड़ू लगाने गई थी. वहां उसका पति ओमप्रकाश सो रहा था. इस पर उसने पति से बाहर जाने को कहा ताकि वह सफाई कर सके. इस बात पर उसका पति इतना नाराज हो गया कि उसने उसे झाड़ू से बुरी तरह से पीट डाला. फिलहाल ललिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
homerajasthan
पत्नी लगा रही थी झाड़ू, पति की नींद में पड़ गया खलल, उठते ही बन गया हैवान