Hybrid funds money can save when the market goes up and down, know what investors should do | बाजार जब ऊपर-नीचे जाए तो हाइब्रिड फंड धन को ऐसे बचाए, जानें क्या करें निवेशक?

नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2024 11:51:24 am
भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ समय से भारी उतार-चढ़ाव चल रहा है। सेंसेक्स की भारी गिरावट ने निवेशकों को झकझोर दिया। शेयरों के भाव ऊंचे हैं और भविष्य में उठापटक की आशंका भी है, इसलिए निवेशक मल्टी-ऐसेट फंड पर भी विचार कर सकते हैं।
शेयरों का मूल्यांकन अधिक होने से भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ समय से भारी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। सेंसेक्स में 17 जनवरी को 1600 अंक, 19 जनवरी को 1300 अंक और 30 जनवरी को 800 अंक से भी अधिक की गिरावट ने निवेशकों को झकझोर दिया। गिरावट इसलिए भी परेशान कर रही है क्योंकि बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहे हैं। इस उठापटक की सबसे ज्यादा मार इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों पर पड़ी है, क्योंकि उनके पोर्टफोलियो की कीमत एकाएक कम हो गई। ऐसे में म्युचुअल फंड की कुछ श्रेणियां उतार-चढ़ाव की तपिश को कम कर सकती हैं।