‘थोड़ा नर्वस और एक्साटेड हूं’, अविका गोर प्रेग्नेंट? शादी के 3 महीने बाद एक्ट्रेस ने कही 2026 में बदलाव की बात

Last Updated:January 07, 2026, 22:51 IST
अविका गोर ने 3 मीहने पहले लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में धूमधाम से शादी की थी. अब उन्होंने अपने व्लॉग में बताया कि 2026 में उनकी लाइफ में बड़ा बदलाव आने वाला है. इसे लेकर अविका और मिलिंद दोनों ही बहुत एक्साइटेड और नर्वस हैं. दोनों अपने व्लॉग में इसका खुलासा किया, जिसके बाद से लोग अविका के प्रेग्नेंट होने के कयास लगा रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
पति मिलिंद चंदवानी के साथ अविका गोर. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @avikagor)
मुंबई. ‘बालिका वधू’ फेम और पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अविका गोर ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी की है. उन्होंने अपनी लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि 2026 में उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आने वाला है, जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ गई हैं. अविका ने कहा कि 2025 उनके लिए नई शुरुआतों से भरा शानदार साल रहेगा और 2026 में उनके जीवन में कुछ बड़ा बदलाव आएगा, जिसे लेकर वे दोनों काफी एक्साइटेड हैं.
मिलिंद चंदवानी ने भी इस बारे में कहा, “एक ऐसा बदलाव, जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी, न ही कोई प्लानिंग की थी. दरअसल, हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. लेकिन यह बहुत बड़ा और शानदार बदलाव है.” जब अविका ने उनसे पूछा, “क्या आप नर्वस हैं?”, तो मिलिंद ने कहा कि वे एक्साइटेड हैं, लेकिन थोड़ा नर्वस भी हैं. उन्होंने आगे कहा, “किसी भी इंसान के लिए थोड़ा नर्वस होना जरूरी है.”
अविका ने वादा किया कि वे जल्द ही अपने यूट्यूब फैमिली के साथ यह एक्साइटिंग अपडेट शेयर करेंगी. अविका और मिलिंद के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग मान रहे हैं कि कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है. किसी ने तो व्लॉग के कमेंट सेक्शन में “बेबी कमिंग” भी लिख दिया.
बचपन से ही अलग फैसले लेते आई हैं अविका गोर
अविका ने मिलिंद से रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में धूमधाम से शादी की थी. नेशनल टीवी पर शादी करने के बारे में बात करते हुए अविका ने कहा, “जब हमने यह फैसला लिया, तो हमें पता था कि आलोचना होगी. हमें इसमें कोई हैरानी नहीं थी. लेकिन मैं बचपन से ही अलग फैसले लेती आई हूं, चाहे वह काम शुरू करना हो या शादी करना. हमेशा कुछ लोग होते हैं जो मेरे फैसलों से सहमत नहीं होते. फिर भी, मैंने हमेशा अपनी राह खुद बनाई है.”
अविका गोर ने शादी को बताया अपनी जर्नी का नया चैप्टर
शादी को अपनी जर्नी का एक नया चैप्टर बताते हुए अविका ने कहा, “मुझे पता था कि मेरी शादी अलग होगी. मैंने हमेशा कहा है कि मेरी जिंदगी और मेरी जर्नी ऐसी है, जिसे लोग जीने का सपना देखते हैं, और मैं इसे स्वीकार करती हूं. मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. लेकिन यह आसान नहीं है. आलोचना झेलना और फिर भी अपने विश्वास पर टिके रहना बहुत मुश्किल है. यही वजह है कि आज मैं यहां हूं.”
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 07, 2026, 22:51 IST
homeentertainment
‘थोड़ा नर्वस और एक्साटेड हूं’, शादी के 3 महीने बाद अविका गोर प्रेग्नेंट?



