‘मैं उनके बेडरूम में…’ आलिया भट्ट को पड़ोसियों के घरों में झांकने की है लत! एक्ट्रेस ने बताई दिलचस्प वजह

Last Updated:March 07, 2025, 20:33 IST
Alia Bhatt News: आलिया भट्ट ने एक पॉडकास्ट में अपनी बीमारी, चिंताओं समेत निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें बताईं. एक्ट्रेस ने दिलचस्प खुलासा किया कि वे अक्सर पड़ोसियों के घरों में झांकती हैं. आलिया भट्ट ऐसा क्यों क…और पढ़ें
आलिया भट्ट ने निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए.
हाइलाइट्स
आलिया भट्ट को है ADHD और एंजाइटी.मुश्किल दिनों में पड़ोसियों के घरों में झांकती हैं आलिया.पड़ोसियों की एक्टिविटीज से जुड़ाव महसूस करती हैं आलिया.
नई दिल्ली: आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं, लेकिन असल जिंदगी में कैसी हैं, इसके बारे में शायद करीबी लोग ही जानते हैं. उन्होंने अब फैंस को अपनी कुछ दिलचस्प बातें पॉडकास्ट में बताईं. आलिया भट्ट को हाल में पता चला कि वे ‘ADHD’ और एंजाइटी से पीड़ित हैं. वे जब अपने मुश्किल दिनों से गुजर रही होती हैं, तो वे अपनी छोटी बालकनी में जाकर अपने पड़ोसियों के घरों में झांकती हैं. चूंकि एक्ट्रेस के घर से सटी कई इमारतें हैं, इसलिए वे लोगों को अपने जीवन में रमते हुए देख सकती हैं. उन्हें इससे जुड़ाव महसूस होता है.
आलिया भट्ट ने जय शेठी के पॉडकास्ट पर कहा, ‘जब मेरा दिन खराब होता है, तो मैं अक्सर अपने बेडरूम के पीछे वाली छोटी सी बालकनी पर जाती हूं. यह बहुत छोटी है, जैसे कोई एक फायर एग्जिट. मैं वहां खड़ी हो जाती हूं.’ आलिया ने आगाह किया कि लोगों को उनकी बात थोड़ी अजीब लग सकती हैं, लेकिन उन्हें लोगों के घरों में झांकना अच्छा लगता है. वे कहती हैं, ‘मैं वहां खड़ी हो जाती हूं. मुझे अलग-अलग लोगों के घरों की एक्टिविटी का नजारा मिलता है. कोई कपड़े लेकर चल रहा होता है, कोई टीवी देख रहा होता है. मैं उनके बेडरूम में नहीं देख रही होती, लेकिन इससे मुझे यह एहसास होता है कि दूसरों के साथ आपका जीवन भी चल रहा होता है.’
आलिया भट्ट ने ‘संघर्ष’ से किया था डेब्यूआलिया भट्ट ने आगे कहा कि लोग अक्सर अपने बारे में बहुत ज्यादा सोचते हैं, इसलिए वे पीछे हटकर चीजों को और ज्यादा साफ देख पाती हैं. उन्होंने अपनी बात समझाते हुए कहा, ‘चूंकि आप अपने जीवन के बारे में सोचने के इतने आदी होते हैं, जैसे यह मेरा है, वो मेरा है. जब आप बड़े पैमाने पर देखते हैं, तो सारी चिंता गायब हो जाती है. आप एक पल चुनते हैं और आप अपने जीवन में जहां हैं, उसके लिए आभार महसूस करते हैं.’ 31 साल की आलिया भट्ट ने 1999 की फिल्म ‘संघर्ष’ से डेब्यू किया था. उन्होंने लीड हीरोइन के तौर पर फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में ‘राजी’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘गली ब्वॉय’ और ‘हाईवे’ जैसी शानदार फिल्में की हैं. आलिया की एक बेटी हैं, जिनका नाम राहा है.
First Published :
March 07, 2025, 20:33 IST
homeentertainment
‘मैं उनके बेडरूम में…’ आलिया भट्ट को पड़ोसियों के घरों में झांकने की है लत!