‘मैं ठीक से खा रही हूं, अच्छी नींद ले रही हूं, क्योंकि…’ शिल्पा शिंदे कर रही प्रार्थना, किसका सता रहा डर?
मुंबई. शिल्पा शिंदे एक बेहतरीन अदाकारा हैं. उन्होंने ‘भाभीजी घर पर हैं!’ से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. लेकिन एक-डेढ़ साल के भीतर ही उन्होंने शो को छोड़ दिया. शो छोड़ने के बाद उन्होंने मेकर्स पर कई आरोप लगाए. इसके बाद उन्होंने सुनील ग्रोवर संग भी एक कॉमेडी शो में काम किया, लेकिन यहां मेकर्स संग उनका झगड़ा हुआ. हालांकि, वह ‘बिग बॉस 11’ जीतीं. फिर भी उन्हें कुछ काम नहीं मिल पाया. वह टीवी पर न के बराबर दिखाई दीं. बीते साल वह झलक दिखला जा 10 में आईं. इस शो में वह बहुत जल्द बाहर हो गईं.
अब शिल्पा शिंदे स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में नजर आएंगी. उन्होंने कहा कि वह कुछ अलग करना चाहती हैं, जिसमें कोई कंट्रोवर्सी न हो. उन्होंने कहा, “मैं शो को लेकर एक्साइटेड हूं. मैंने वो सीजन देखा है, जिसमें दिव्यांका त्रिपाठी कंटेस्टेंट थीं. उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया और भले ही वह विनर न रहीं हो, लेकिन वो सीजन उनके नाम से ही जाना जाता है.”
शिल्पा शिंदे ने आगे कहा, “मैं इस सीजन से कुछ अलग की उम्मीद कर रही हूं. भगवान से प्रार्थना है, कोई कंट्रोवर्सी न हो. मेरी रियल पर्सनैलिटी है, इसमें कोई फिल्टर नहीं है. इसलिए मैं शो में उतनी ही रियल रहूंगी, जितनी अपनी लाइफ में हूं.” शिल्पा ने शो के लिए खास तैयारियां भी की हैं. उन्होंने इसका भी खुलासा किया है.
शिल्पा शिंदे ने कहा, “मैं ठीक से खा रही हूं और अच्छी नींद ले रही हूं, क्योंकि हमें नहीं पता कि हमें वहां अच्छा खाना और सोने का समय मिलेगा या नहीं. साथ ही मेरा मानना है कि अगर आप दिमागी तौर पर मजबूत हैं तो आप कोई भी स्टंट कर सकते हैं. इसलिए मैं खुद को दिमागी तौर पर मजबूत बना रही हूं.”
शिल्पा शिंदे ने आगे बताया कि उन्हें हर किसी से डर लगता है, लेकिन कृष्णा श्रॉफ की फिटनेस मुझे सच में डराती है. उन्होंने कहा,”वह एक अच्छी कंटेस्टेंट हैं. स्टंट से ज्यादा मुझे कंटेस्टेंट्स से डर लगता है.” रोहित शेट्टी इस शो को शुरू से होस्ट करते आ रहे हैं. ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की शूटिंग इस साल रोमानिया में की जा रही है. शिल्पा के अलावा अन्य कंटेस्टेंट में अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, कृष्णा श्रॉफ, गशमीर महाजनी, असीम रियाज, शालीन भनोट, करण वीर मेहरा, आशीष मेहरोत्रा, अदिति शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती, नियति फतनानी और निमृत कौर अहलूवालिया शामिल हैं.
FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 10:36 IST