Karauli News: केन्द्रीय विद्यालय में शुरू हुई एडमिशन की प्रक्रिया, कक्षा 2 से 9 तक प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

Last Updated:April 04, 2025, 10:39 IST
केंद्रीय विद्यालय करौली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 2 से 9 तक के विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. विद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन कक्षाओं में सीटें ख…और पढ़ें
जिला मुख्यालय पर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय
केंद्रीय विद्यालय करौली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 2 से 9 तक के विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. विद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन कक्षाओं में सीटें खाली हैं. वहां प्रवेश के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. इच्छुक अभिभावक एवं विद्यार्थी आवेदन पत्र विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और इसे 11 अप्रैल तक विद्यालय में जमा करवाया जा सकता है. आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे. दस्तावेजों की सूची एवं अन्य जानकारी विद्यालय के सूचना पट्ट पर उपलब्ध है.
कैसे करें आवेदनसबसे पहले विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करें.आवेदन पत्र को सही जानकारी के साथ भरें.
आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करेंभरे हुए आवेदन पत्र को निर्धारित समय सीमा के भीतर विद्यालय में जमा करवाएं.
महत्वपूर्ण दस्तावेजजन्म प्रमाण पत्रपिछली कक्षा की अंक तालिकाआधार कार्ड की प्रतिनिवास प्रमाण पत्रश्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
April 04, 2025, 10:39 IST
homecareer
केन्द्रीय विद्यालय में शुरू हुई एडमिशन की प्रक्रिया, जानें कैसे करें आवेदन