Rajasthan
Three-day ‘Children’s Literature Festival’ concludes | देखें फोटो/वीडियो: तीन दिवसीय ‘Children’s Literature Festival’ का समापन
जयपुरPublished: Mar 30, 2023 10:22:36 pm
पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी की ओर से जेकेके में आयोजित जवाहर बाल साहित्य उत्सव का गुरुवार को समापन हुआ।
देखें फोटो/वीडियो: तीन दिवसीय ‘Children’s Literature Festival’ का समापन
कार्यक्रम के तहत राजस्थान दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाड़मेर से आए लोक कलाकार देऊ खां, लाडु खां, रईस खां, मुस्ताक खां और अशरफ खां ने मांगणियार गायन की प्रस्तुति दी। साथ ही ‘केसरिया बालम’, ‘पधारो म्हारे देश’, ‘निम्बूड़ा’, ‘झिरमिर बरसे मेघ’ सरीखे राजस्थानी गीत पेश किए।