‘मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं’, 37 साल की एक्ट्रेस ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, पिता ने भी अपने फेयर का किया था खुलासा
नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 5 महीने पहले शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के बाद तो सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आने लगे. हाल ही में एक्ट्रेस ने बर्थडे पर भी अपनी फोटोज से फैंस का दिल जीता था. अब उन्होंने प्रेग्नेंसी रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है.
सोनाक्षी अक्सर पति संग इंस्टाग्राम पर कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए वह दोनों के बीच के प्यार को भी बयां करती हैं. सात साल की डेटिंग के बाद एक दूसरे से शादी रचाई है. काफी समय से सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई तरह की अफवाहे उड़ती रहती हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की बात सामने आई थी. अब एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में इन अफवाह पर खुलकर बात की है. उन्होंने साफ किया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं.
‘उनके बारे में पूछते ही क्यों हैं’, सुपरस्टार का नाम सुनते ही भड़क उठी एक्ट्रेस, 2017 में किया था बॉलीवुड डेब्यू
प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पीकर्ली टेल्स संग हुई बातचीत में एक्ट्रेस ने खुलासा किया, ‘गाइज, ‘मैं यहां ये साफ कर देना चाहती हूं कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मैं बस मोटी हो गई हूं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने तो जहीर को मुबारकबाद भी दी थी, इस इंटरव्यू में सोनाक्षी के साथ जहीर भी शामिल हुए थे. प्रेग्नेंसी पर चर्चा के बीच दोनों पति पत्नी दोनों ने कहा कि शादी के बाद से ही वो घूमने, लंच और डिनर इनवाइट ही अटेंड कर रहे हैं. उन्हें फिलहाल किसी दूसरे काम के लिए वक्त ही नहीं मिल पा रहा है.
जहीर इकबाल का वीडियो भी वायरलगौरतलब है कि हाल ही में जहीर इकबाल का जन्मदिन था. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर जहीर के बर्थडे की वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया था. सामने आए इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा, उनके माता-पिता भी देखे गए थे. इतना ही नहीं इस खास दिन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और जहीर के पिता भी शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ.
बता दें कि हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपने कई रिश्तों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने रीना रॉय और पत्नी पूनम संग अपने रिश्ते को लेकर कई अहम खुलासे किए थे और साथ ही कहा था कि उन्हें इस पर बहुत पछतावा है.
Tags: Akshay kumar, Bollywood news, Sonakshi sinha
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 16:20 IST