‘मैंने उनके पिता इरफान के साथ…’,रसिका दुग्गल ने बाबिल संग काम करने का बताया अनुभव, तारीफ में पढ़े कसीदे

Last Updated:April 12, 2025, 21:06 IST
Rasika Gugal On Babil Khan: रसिका दुग्गल बहुत जल्द ‘लॉगआउट’ फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें उन्होंने बाबिल खान के साथ काम किया है. हाल ही में रसिका ने बाबिल खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर का एक्सपीरियंस बताया. उन…और पढ़ें
इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी लॉगआउट फिल्म.
हाइलाइट्स
रसिका दुग्गल ने की बाबिल खान की जमकर तारीफ.रसिका ने बाबिल संग काम करने का अनुभव शेयर किया.’लॉगआउट’ फिल्म 18 अप्रैल को जी5 पर रिलीज होगी.
नई दिल्ली. एक्ट्रेस रसिका दुग्गल मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लॉगआउट’ में इरफान खान के बेटे बाबिल खान के साथ नजर आएगी. दोनों सितारों ने पहली बार साथ स्क्रीन शेयर किया है. हाल ही में रसिका ने बताया कि बाबिल के साथ पहली बार काम करने का उनका अनुभव शानदार रहा. उन्होंने बाबिल की जमकर ताारीफ की और साथ ही कहा कि वह दिलचस्प एक्टर हैं और उन्हें काम में अपना बेस्ट देते देखना दिल को छू लेने वाला था.
रसिका दुग्गल ने कहा, ‘मैं पहली बार बाबिल से तब मिली थी, जब मैंने उनके पिता इरफान के साथ किस्सा में काम किया था. अपने करियर की शुरुआत में इरफान के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात थी और बाबिल के करियर की शुरुआत में उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत खास है. यह एक सर्कल की तरह लगा.’
फिल्म की टीम को लेकर कही ये बातएक्ट्रेस ने ‘लॉगआउट’ की टीम के बारे में कहा, ‘मैंने पहले भी डायरेक्टर अमित गोलानी, राइटर बिस्वपति सरकार, क्रिएटिव प्रोड्यूसर समीर सक्सेना के साथ काम किया है, वे बेहद टेलैंटेड हैं. मैं किस्स के माध्यम से उस जुड़ाव को फिर से अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं.’